पिछले साल की तरह इस बार भी रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 का आयोजन दो दिन का होगा। करीब एक साल बाद WWE के शो में फैंस की वापसी होगी। WrestleMania 37 की तैयारियां पूरी हो गई है और मैच कार्ड भी तैयार हो गया है। काफी बहस के बाद अब WWE ने पहली नाईट को होने वाले ओपनिंग मैच का खुलासा कर दिया है। पहले दिन काफी बड़े मैच WWE ने प्लान किए है और फैंस को इस बार काफी मजा आने वाला है। WWE ने किया बहुत बड़ा ऐलानWWE के इस मेगा इवेंट के पहले दिन ओपनिंग मैच और मेन इवेंट मैच को लेकर काफी बातें चल रही थी लेकिन अब WWE ने इन मैचों को कंफर्म कर दिया है। पहली नाईट का ओपनिंग मैच ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। WrestleMania 36 को मैकइंटायर ने हैडलाइन किया था और ब्रॉक लैसनर को हराकर पहली बार चैंपियनशिप जीती थी।#WrestleMania Night 1️⃣ is tomorrow night ... and @DMcIntyreWWE will challenge @fightbobby for the #WWEChampionship to open the show!It all starts tomorrow at 8E/5P streaming LIVE exclusively on @PeacockTV in the U.S. and @WWENetwork everywhere else! pic.twitter.com/b5lODJ0GlK— WWE (@WWE) April 9, 2021 पहली नाईट के मेन इवेंट में इस बार बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स का मैच होगा। दोनों के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए शानदार मैच होने वाला है। WWE ने ये अब साफ कर दिया है कि इन मैचों का साथ ही प्लानिंग होगी। फैंस को पहला ही मैच WWE चैंपियनशिप के लिए देखने को मिलेगा। इस दो दिन के मेगा इवेंट के लिए मैच कार्ड भी अब पूरी तरह तैयार है।WWE WrestleMania 37 का मैचकार्ड इस प्रकार है:यह मुकाबले 10 अप्रैल (भारत में 11 अप्रैल) को होंगे1- बॉबी लैश्ले (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप)2- साशा बैंक्स (चैंपियन) vs बियांका ब्लेयर (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)3- कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स, द न्यू डे (चैंपियन) vs एजे स्टाइल्स और ओमोस (Raw टैग टीम चैंपियनशिप)4- बैड बनी और डेमियन प्रीस्ट vs द मिज और जॉन मॉरिसन5- शेन मैकमैहन vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (स्टील केज मैच)6- सैथ रॉलिंस vs सिजेरो7- नटालिया-टमीना vs रायट स्क्वाड vs डैना ब्रुक और मैंडी रोज vs लाना और नेओमी vs कार्मेला और बिली के (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए टैग टीम टीम टर्मोइल मैच)यह मुकाबले 11 अप्रैल (भारत में 12 अप्रैल) को होंगे1- रोमन रेंस (चैंपियन) vs ऐज vs डेनियल ब्रायन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला)2- असुका (चैंपियन) vs रिया रिप्ले (Raw विमेंस चैंपियनशिप)3- बिग ई (चैंपियन) vs अपोलो क्रूज (आईसी चैंपियनशिप के लिए नाइजीरियन ड्रम फाइट4- द फीन्ड vs रैंडी ऑर्टन5- केविन ओवेंस vs सैमी जेन6- रिडल (चैंपियन) vs शेमस (यूएस चैंपियनशिप)7- शायना बैजलर और नाया जैक्स (चैंपियन) vs टैग टीम टर्मोइल मैच की विजेता (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।