#2 द रिवाइवल
Ad

इस बात को ध्यान में रखते हुए कि भले ही WWE ने द रिवाइवल को काफी बुरी तरह से मेन रोस्टर पर रखा है लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि वो टैग-टीम रैसलिंग डिवीजन के भविष्य हैं। उनकी रैसलिंग स्किल इतनी शानदार है कि वो टैग-टीम डिवीजन को टॉप पर ले जा सकते हैं।
Ad
कंपनी द रिवाइवल को AEW नहीं जाने दे सकती है क्योंकि यदि वो ऐसा होने देते हैं तो फिर द यंग बक्स की मौजूदगी की वजह से AEW टैग-टीम रैसलिंग के लिए दुनिया की सबसे बेहतरीन जगह बन जाएगी। इस बात की बेहद कम उम्मीद की जा सकती है कि WWE इस तरह का रिस्क लेने की जहमत उठाएगी।
भले ही कंपनी को फिलहाल ये नहीं दिख रहा हो लेकिन द रिवाइवल जैसी शानदार टीम को वे किसी भी हाल में अपने सीधे राइवल कंपनी में नहीं जाने दे सकते हैं।
Edited by PANKAJ JOSHI