#1 एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स ने दुनियाभर के प्रमोशन पर रैसलिंग किया है और वह जहां भी गए हैं वहां उन्होंने अपना दबदबा कायम रखा है। वह स्मैकडाउन लाइव के मुख्य स्टार हैं और दो बार WWE चैंपियन भी रह चुके हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि एजे स्टाइल्स WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं और कंपनी उन्हें किसी भी प्रमोशन में जाने देना पसंद नहीं करेगी।
यही कारण है कि कोडी रोड्स और द यंग बक्स एजे स्टाइल्स को विंस मैकमैहन की कंपनी से छीनकर साबित करना चाहते हैं कि उन्हें शानदार बिजनेस करने की अच्छी समझ है।
WWE फिलहाल इतनी बड़ी क्षति नहीं झेल सकती है क्योंकि उनके पास मेन रोस्टर पर बड़े स्टार्स के रूप में स्टाइल्स जैसा कोई दूसरा रैसलर नहीं है और वहीं AEW स्टाइल्स को अपने साथ जोड़ने के लिए जो भी मुमकिन होगा वह सबकुछ करने को तैयार होगी।