37 साल के Superstar को बनाया जा सकता है WWE का अगला बड़ा स्टार, रिपोर्ट्स में हुआ चौंकाने वाला खुलासा 

चैड गेबल में WWE का अगला कर्ट एंगल बनने की क्षमता मौजूद है
चैड गेबल में WWE का अगला कर्ट एंगल बनने की क्षमता मौजूद है

WWE: हालिया रिपोर्ट में बताया गया कि WWE ने 37 साल के सुपरस्टार को तगड़ा पुश देते हुए अगले कुछ सालों में बड़ा स्टार बनाने का प्लान तैयार कर लिया है। यह सुपरस्टार चैड गेबल (Chad Gable) हैं जिन्होंने अभी तक WWE में एक भी सिंगल्स टाइटल नहीं जीता है। द अल्फा अकादमी मेंबर अपने करियर के दौरान दो बार के Raw टैग टीम चैंपियन और 1-1 बार के NXT & SmackDown टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं।

गेबल मौजूदा समय में Raw में मैक्सिन डुप्री और ओटिस के साथ अल्फा अकादमी नाम के फैक्शन का हिस्सा हैं। अकीरा टोजावा ने हाल ही में इस फैक्शन को जॉइन किया है। Raw में कई हफ्ते पहले चैड गेबल की आईसी चैंपियन गुंथर के साथ राइवलरी की शुरुआत हुई थी। बता दें, चैड WWE में द इन रिंग जनरल के खिलाफ अपने इन-रिंग वर्क से बैकस्टेज मौजूद लोगों को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं।

अब BWE ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि WWE को पूरा भरोसा है कि चैड गेबल आने वाले सालों में कंपनी के बड़े स्टार्स में से एक बनकर उभरेंगे। इस रिपोर्ट में बताया गया-

"WWE को चैड गेबल पर पूरा भरोसा है कि वो अगले कुछ सालों में सबसे बड़े नामों में से एक बन जाएंगे।"

WWE Raw में Alpha Academy ने पहली बार New Day के खिलाफ लड़ा मैच

WWE Raw में इस हफ्ते अल्फा अकादमी (चैड गेबल & ओटिस) vs न्यू डे (कोफी किंग्सटन & जेवियर वुड्स) का फर्स्ट टाइम एवर मैच देखने को मिला। पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में अल्फा अकादमी और न्यू डे का आमना-सामना हुआ था और इसके बाद ही इन दोनों टीम्स के बीच मैच बुक किया गया था। इस मुकाबले में चैड गेबल & ओटिस ने न्यू डे मेंबर्स को जबरदस्त टक्कर दी थी।

हालांकि, अंत में जेवियर वुड्स ने ओटिस को टॉप रोप से एल्बो ड्रॉप देकर पिन करते हुए अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई थी। यह देखना रोचक होगा कि WWE कब चैड गेबल को अगले बड़े स्टार के रूप में पुश देने की शुरुआत करने वाली है और गेबल को कंपनी में पहला सिंगल्स टाइटल जीतने में अभी कितना वक्त लगने वाला है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment