WWE दिग्गज Seth Rollins और Becky Lynch की शादी को पूरे हुए 3 साल, द मैन ने खास संदेश देते हुए फैंस को दी खुशखबरी

WWE
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच को दीजिए बधाई (Photo: WWE.com)

Seth Rollins & Becky Lynch 3 Years Marriage Anniversary: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और बैकी लिंच (Becky Lynch) प्रो-रेसलिंग के सबसे बड़े पावर कपल्स में से एक हैं। अपने तीन-चार सालों के साथ में ये कपल काफी मजबूत हो गया है। दोनों ने इस बार अपनी शादी की तीसरी सालगिरह को सेलिब्रेट किया।

Ad

साल 2019 में रॉलिंस और बैकी लिंच सबसे पहले साथ में देखे गए थे। दोनों ने अपने रिलेशन को सार्वजनिक करने में देरी नहीं लगाई। डेटिंग के एक साल के भीतर ही दोनों ने सगाई कर ली। शादी के बंधन में बंधने से पहले रॉलिंस और बैकी ने दिसंबर 2020 में अपने पहले बच्चे रॉक्स का स्वागत किया था।

29 जून 2021 को सैथ और बैकी ने शादी की थी। दोनों ने हाल ही में अपनी तीसरी सालगिरह मनाई। बैकी लिंच ने इस दौरान सैथ रॉलिंस को इंस्टाग्राम पर एक खास संदेश भेजा। उन्होंने कहा,

तीन साल, मैं इतनी लकी होने से कहां बच सकती हूं?

बैकी ने सैथ के साथ एक खास तस्वीर भी शेयर की। उनकी इस पोस्ट पर फैंस की प्रतिक्रियाएं भी आईं। फैंस ने दोनों को शुभकामनाएं दी।

Ad

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को लेकर आया था बयान

बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस पहले कुछ स्टोरीलाइन में साथ में काम कर चुके हैं। कुछ समय पहले ET को द मैन ने अपना इंटरव्यू दिया था। उन्होंने वहां पर रॉलिंस के साथ अपने रिश्ते की शुरूआत को याद करते हुए हुआ बड़ा बयान दिया था। लिंच ने कहा था,

मुझे लगता है कि मेरा उनके साथ हमेशा गहरा रिश्ता था। एक खास बॉन्ड था। वो मुझे चिढ़ाते थे लेकिन ये एक तरह से प्यार था। मैं हमेशा उनकी तरफ जाकर कुछ बेवकूफ से जोक्स सुनाती थी। वो मुझसे कहते थे कि तुम सबसे खराब हो और इसके बाद हम दोनों अपने-अपने रास्ते निकल जाते थे। मैं हमेशा उन्हें देखने को लिए उत्सुक रहूंगी। मैं पहले भी उन्हें देखने के लिए उत्सुक रहती थी। मुझे सैथ रॉलिंस के साथ घूमना बहुत पसंद था।

खैर बैकी लिंच का WWE के साथ पिछले महीने कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। उन्होंने अभी तक दोबारा कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। इस समय वो फ्री-एजेंट हैं। वहीं WWE Money in the Bank 2024 में सैथ रॉलिंस का बड़ा मैच होगा। डेमियन प्रीस्ट उनके खिलाफ अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications