WWE Crown Jewel काफी नजदीक आ चुका है और इस इवेंट के शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। बता दें, Crown Jewel के मेन शो के लिए कुल 9 मैचों की घोषणा हुई है। वहीं, इस इवेंट के किकऑफ शो में SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज (The Usos) vs सेड्रिक एलेक्जेंडर (Cedric Alexander) & शैल्टन बेंजामिन (Shelton Benjamin) का मैच देखने को मिलने वाला है। बता दें, Crown Jewel से ठीक पहले इस इवेंट में द अंडरटेकर (The Undertaker) की वापसी की अटकलें लगाई जाने लगी हैं।الهيئة العامة للترفيه@GEA_SA📸 حفل الفنان العالمي @pitbull في افتتاح #موسم_الرياض بحضور أكثر من 250 ألف شخص 🇸🇦تخيل أكثر 😍1:14 AM · Oct 21, 2021349100📸 حفل الفنان العالمي @pitbull في افتتاح #موسم_الرياض بحضور أكثر من 250 ألف شخص 🇸🇦تخيل أكثر 😍 https://t.co/EvpyIrqTVdहाल ही में सऊदी अरब के रियाद शहर में हुए पिटबॉल के कॉन्सर्ट में डैडमैन नजर आए थे और उन्होंने पिटबॉल का परिचय भी कराया था। यही वजह है कि सऊदी अरब में होने वाले Crown Jewel में द अंडरटेकर की वापसी की संभावना काफी बढ़ चुकी है। इस आर्टिकल में हम 2 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों Crown Jewel में द अंडरटेकर की वापसी होनी चाहिए और 2 कारण क्यों वापसी नहीं होनी चाहिए।1- WWE Crown Jewel में द अंडरटेकर की वापसी होनी चाहिए: शो का रोमांच बढ़ाने के लिएRyan Satin@ryansatinThe Undertaker’s new gig as Pitbull’s hype-man seems to be going well. 4:01 AM · Oct 21, 20211915371The Undertaker’s new gig as Pitbull’s hype-man seems to be going well. https://t.co/VJ2fXJraZMWWE द्वारा सऊदी अरब में स्पेशल इवेंट्स की शुरूआत करने के बाद से ही इन इवेंट्स में डैडमैन का काफी इस्तेमाल किया गया था और बता दें, डैडमैन सऊदी अरब में हुए अधिकतर इवेंट्स के मैच कार्ड का हिस्सा थे। देखा जाए तो इस साल Crown Jewel के लिए बेहतरीन मैच कार्ड तैयार किया गया है और यही वजह है कि यह शो काफी शानदार शो साबित हो सकता है।हालांकि, अगर डैडमैन इस शो में नजर आते हैं तो इस शो का रोमांच काफी ज्यादा बढ़ जाएगा। वैसे भी, फिनोम को WWE टेलीविजन पर दिखाई दिए हुए करीब एक साल बीत चुका है और वो आखिरी बार WWE टेलीविजन पर Survivor Series 2020 में नजर आए थे। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि Crown Jewel शो के दौरान द अंडरटेकर की वापसी हो पाती है या नहीं।