WWE ने सऊदी अरब में कई सारे बड़े इवेंट्स का आयोजन किया है। इसी दौरान क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2018 में एक जबरदस्त मैच देखने को मिला था। दरअसल, द अंडरटेकर (The Undertaker) और केन (Kane) ने टीम बनाकर ट्रिपल एच (Triple H) और शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) का सामना किया था। माइकल्स ने WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) 26 में द अंडरटेकर के खिलाफ मैच लड़ा था। उसके बाद यह उनका पहला मैच था। WWE Crown Jewel में दिग्गजों के बीच हुआ था धमाकेदार मुकाबलाAre you ready? This Friday on Talking Taker we're covering the Brothers Of Destruction in their final match ever as they take on DX at Crown Jewel 2018! Hold on to your wigs folks! Share your memories of this one here and we'll share them on the show: pic.twitter.com/ToxEdaHbh7— Talking Taker Podcast (@TalkingTaker) January 26, 2021WWE Super ShowDown में ट्रिपल एच ने अंडरटेकर को हरा दिया था। हालांकि, मैच के बाद केन और अंडरटेकर ने मिलकर ट्रिपल एच और उनके साथी शॉन माइकल्स पर हमला कर दिया था। इसी वजह से उनके बीच स्टोरीलाइन चली और WWE Crown Jewel 2018 के लिए एक ऐतिहासिक मैच का ऐलान हुआ। मेन इवेंट में डी-जनरेशन एक्स और द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन आमने-सामने आए। ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स की जोड़ी ने मिलकर द अंडरटेकर और केन के खिलाफ शानदार काम किया। इसके अलावा यह पहला मौका था जब दोनों ही दिग्गज टैग टीमों के बीच मैच देखने को मिला। उनका मैच काफी अच्छा साबित हो सकता था लेकिन बीच में कई जगहों पर बोच देखने को मिले।It’s the Brothers Of Destruction vs DX for the first time, last time, and only time ever as we cover Crown Jewel 2018 and begin our March through the final 5 matches of the @undertaker on a brand new Talking Taker! https://t.co/sCtbJ8QRpL pic.twitter.com/ycpbUHDLTf— Talking Taker Podcast (@TalkingTaker) January 29, 2021मैच काफी ज्यादा धीमा साबित हुआ था। सभी WWE सुपरस्टार्स ने इसे बेहतर बनाने की कोशिश की लेकिन वो इसमें पूरी तरह सफल नहीं हुए। मैच में ज्यादातर मौकों पर शॉन माइकल्स अपना फिनिशर 'स्वीट चीन म्यूजिक' लगाने की ही कोशिश कर रहे थे। मैच में एक मौका आया जब केन ने उन्हें अपना फिनिशर लगाने से रोका और चोकस्लैम लगा दिया। बाद में जरूर माइकल्स ने अंडरटेकर पर 'स्वीट चीन म्यूजिक' लगा दिया। मैच के दौरान एक समय आया जब रिंग के बाहर उनके बीच ब्रॉल हुआ। इसी दौरान केन ने ट्रिपल एच को टेबल पर चोकस्लैम दे दिया। हालांकि, शॉन माइकल्स ने टॉप रोप से ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन पर मूनसॉल्ट लगाकर उन्हें धराशाई किया। मैच के दौरान ट्रिपल एच बुरी तरह से चोटिल हो गए थे लेकिन उन्होंने इसे खत्म करने का निर्णय लिया। अंत में शॉन माइकल्स ने केन पर 'स्वीट चीन म्यूजिक' लगाया और फिर ट्रिपल एच ने पेडिग्री लगा दिया। इसके बाद उन्होंने पिन करते हुए मुकाबले में जीत दर्ज की। WWE की दिग्गज टैग टीम जोड़ी को पराजित करना काफी बड़ी बात थी। शॉन माइकल्स ने 8 साल बाद वापसी करते हुए सभी को प्रभावित किया था।