Crown Jewel: WWE के अगले इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) की तारीख काफी नजदीक आ चुकी है और इस इवेंट का आयोजन 5 नंवबर को सऊदी अरब में होना है। इस इवेंट में कई बेहतरीन मैच बुक किए गए हैं, इसलिए इस साल Crown Jewel के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है। बता दें, रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे बड़े सुपरस्टार्स भी इस इवेंट का हिस्सा होने वाले हैं।अगर Crown Jewel के मैच कार्ड की बात की जाए तो इस इवेंट के लिए कुल 7 मैच बुक किए गए हैं। कुछ ऐसी चीज़ें हैं जो कि अगर WWE Crown Jewel में करती है तो इससे इस इवेंट को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Crown Jewel में जरूर होनी चाहिए।4- WWE Crown Jewel में बेली का नया Raw विमेंस चैंपियन बनना View this post on Instagram Instagram PostWWE Extreme Rules में बेली Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए लैडर मैच में बियांका ब्लेयर को हरा नहीं पाई थीं। अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Crown Jewel में लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच बुक कर दिया गया है। देखा जाए तो इस मैच में बेली को जीत के लिए बुक करके उन्हें नई Raw विमेंस चैंपियन बना देना चाहिए।ऐसा इसलिए है क्योंकि बियांका ब्लेयर को Raw विमेंस चैंपियन बने हुए काफी लंबा समय बीत चुका है और इस वक्त उनसे ज्यादा बेली को टाइटल की जरूरत है। वैसे भी, हाल ही में इयो स्काई & डकोटा काई के टाइटल हारने से बेली के फैक्शन डैमेज कंट्रोल को काफी नुकसान हुआ है। अगर बेली Crown Jewel में नई Raw विमेंस चैंपियन बनती हैं तो इससे उनके फैक्शन को खोया हुआ मोमेंटम हासिल करने में मदद मिलेगी।3- द ओसी के फीमेल मेंबर का खुलासा View this post on Instagram Instagram Postद ओसी (एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज & कार्ल एंडरसन) को Crown Jewel में जजमेंट डे (फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट & डॉमिनिक मिस्टीरियो) का सामना करना है। इस मैच के दौरान जजमेंट डे के रिया रिप्ली के दखल की काफी संभावना है। बता दें, जजमेंट डे के ठीक विपरीत द ओसी के पास इस वक्त कोई फीमेल मेंबर नहीं है।हालांकि, रिपोर्ट्स की माने तो द ओसी को जल्द ही एक फीमेल मेंबर मिल सकती है। देखा जाए तो Crown Jewel बहुत बड़ा इवेंट है। यही कारण है कि इस इवेंट में द ओसी vs जजमेंट डे मैच के दौरान द ओसी के फीमेल मेंबर का खुलासा करना सही रहेगा।2- द ब्रॉलिंग ब्रूट्स का नया अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस बनना View this post on Instagram Instagram PostWWE Crown Jewel में द उसोज को ब्रॉलिंग ब्रूट्स के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करना है। अधिकतर फैंस को यही उम्मीद है कि इस मैच में द उसोज की जीत होगी। यही कारण है कि कंपनी को इस मैच में द ब्रॉलिंग ब्रूट्स को जीत के लिए बुक करके सभी को हैरान कर देना चाहिए।देखा जाए तो अगर द ब्रॉलिंग ब्रूट्स नए टैग टीम चैंपियंस बन जाते हैं तो इससे मेंस टैग टीम डिवीजन में नया रोमांच आएगा। यही नहीं, इससे द ब्रॉलिंग ब्रूट्स और द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन रोचक मोड़ ले लेगी। यह बात तो पक्की है कि रोमन रेंस अपने भाइयों के टाइटल हारने से खुश नहीं होंगे और द उसोज के टाइटल हारने पर ट्राइबल चीफ उन्हें सबक सिखा सकते हैं।1- ब्रे वायट द्वारा किसी सुपरस्टार पर हमला करनाWWE@WWEBREAKING NEWS: Bray Wyatt will be at #WWECrownJewel this Saturday!@peacock@WWENetwork6196930BREAKING NEWS: Bray Wyatt will be at #WWECrownJewel this Saturday!@peacock@WWENetwork https://t.co/Bh1iG6OwK6ब्रे वायट के WWE Crown Jewel में नज़र आने का ऐलान कर दिया गया है। अभी यह चीज़ साफ नहीं है कि ब्रे Crown Jewel में नज़र आने के बाद क्या करने वाले हैं। अगर ब्रे वायट इस इवेंट में नज़र आने के बाद एक बार फिर प्रोमो देते हुए नज़र आते हैं तो यह शायद ही किसी को पसंद आएगा।इसके बजाए अगर ब्रे वायट Crown Jewel में किसी सुपरस्टार पर हमला करके अपने नए फिउड की शुरूआत करते हैं तो इससे इस इवेंट का रोमांच काफी बढ़ जाएगा। हालांकि, फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि ब्रे Crown Jewel में अपने अगले फिउड की शुरूआत करेंगे या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।