Dakota Kai: WWE Crown Jewel 2022 में एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) और ओस्का (Asuka) का मुकाबला डकोटा काई (Dakota Kai) और इयो स्काई (Iyo Sky) के साथ हुआ। दोनों टीमों के बीच WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ। इस हफ्ते ही रॉ (Raw) में दोनों टैग टीम्स के बीच मैच हुआ था। एलेक्सा और ओस्का ने चैंपियनशिप जीती थीं। डकोटा काई और इयो स्काई को रीमैच यहां पर मिला। मैच बहुत ही शानदार रहा। ब्लिस और ओस्का को इस मैच में हार मिली। डकोटा और स्काई अब नई टैग टीम चैंपियंस बन गईं है।WWE@WWEWe have new WWE Women's Tag Team Champions at #WWECrownJewel!@ImKingKota @Iyo_SkyWWE787181We have new WWE Women's Tag Team Champions at #WWECrownJewel!@ImKingKota @Iyo_SkyWWE https://t.co/0EXpUxyyZBWWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस और ओस्का को निकी क्रॉस ने दिया बहुत बड़ा झटकासऊदी अरब में पहली बार विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ था। दोनों टीम्स ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। डकोटा काई और इयो स्काई ने एलेक्सा और ओस्का को बहुत परेशान किया। खासतौर पर डकोटा इस मुकाबले में बहुत ही चालाकी दिखा रही थीं। दोनों ने शुरूआत से ही एलेक्सा और ओस्का के ऊपर अटैक करना शुरू कर दिया था। मैच के दौरान ओस्का के घुटने में भी चोट लग गई थी।ओस्का के ऊपर डकोटा और इयो ने बहुत अटैक किया। वो एलेक्सा को टैग नहीं दे पा रही थीं। बहुत देर बाद जब एलेक्सा को मौका मिला तब उन्होंने अपना अनुभव दिखाया। एलेक्सा और ओस्का ने जबरदस्त अंदाज में दोनों सुपरस्टार्स को सुपलेक्स टॉप रोप से दिया। ओस्का ने इयो को रिंग के बाहर पस्त कर दिया। इसके बाद अचानक पूर्व चैंपियन निकी क्रॉस ने आकर एलेक्सा के ऊपर अटैक कर दिया।एलेक्सा ने फिर डकोटा को पिन किया लेकिन रेफरी का ध्यान नहीं गया। इसके बाद डकोटा ने एलेक्सा को पिन किया और ये मैच जीत लिया। ब्लिस और ओस्का को यहां पर बहुत बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इन दोनों सुपरस्टार्स का पांच दिन में चैंपियनशिप रन खत्म हो गया। WWE ने बड़ा धोखा इन दोनों दिग्गजों को यहां पर दिया। एलेक्सा और ओस्का की हार देखकर वहां मौजूद सभी फैंस हैरान रह गए थे। WWE ने ये बहुत बड़ा सरप्राइज प्लान किया था। किसी ने नहीं सोचा था कि निकी क्रॉस इस मैच में आकर दखलअंदाजी करेंगी। अब देखना होगा कि आगे इस राइवलरी को कैसे जारी रखा जाएगा।WWE@WWEWWE #WomensTagTitles on the line at #WWECrownJewel as @WWEAsuka & @AlexaBliss_WWE defend against @ImKingKota & @Iyo_SkyWWE!Who ya got?682177WWE #WomensTagTitles on the line at #WWECrownJewel as @WWEAsuka & @AlexaBliss_WWE defend against @ImKingKota & @Iyo_SkyWWE!Who ya got? https://t.co/WbWvKtmc8nWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।