Logan Paul: WWE Crown Jewel 2022 से पूर्व लोगन पॉल (Logan Paul) को केवल 2 मैचों का अनुभव था, इसलिए उनकी रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ जीत की उम्मीद कम थी। यूट्यूब स्टार को असल में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने अपनी एथलेटिक एबिलिटी और इन-रिंग स्किल्स से पूरे प्रो रेसलिंग जगत को प्रभावित किया है।इस दौरान उनके अनाउंस टेबल पर लगाए गए फ्रॉग स्प्लैश को देख क्राउड चौंक उठा था। आपको याद दिला दें कि उन्होंने अपना स्मार्टफोन लेकर टॉप रोप के ऊपर से लगाए गए हाई-फ्लाइंग मूव को रिकॉर्ड किया था। इस लम्हे को देख फैंस चौंक गए थे, जो फोन में रिकॉर्ड की गई असली फुटेज को देखने को उत्साहित थे।अब लोगन ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर की, जिसमें उन्हें ये कहते हुए सुना गया कि:"सऊदी के फैंस, आप सब यही चाहते थे। रोमन, तुम वायरल होने वाले हो।"Logan Paul@LoganPaulTHROUGH THE TABLE @WWE842088229THROUGH THE TABLE @WWE https://t.co/hmVslclxgsइस मूव के लगने के बाद द उसोज़ ने लोगन पॉल के साथियों पर अटैक कर दिया, जो मैच के दौरान रिंगसाइड पर मौजूद रहे। उन्हें द उसोज़ ने बुरी तरह पीटा, लेकिन इस बीच लोगन के भाई जेक पॉल ने एंट्री लेकर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस को नॉकआउट कर दिया।WWE Crown Jewel के बाद क्या कर सकते हैं लोगन पॉल?Crown Jewel 2022 में लोगन पॉल ने WWE के टॉप सुपरस्टार का सामना किया है, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर लाखों फैंस का दिल जीता है। इसलिए WWE को उनकी बुकिंग को लेकर बहुत सतर्क रहना होगा।WWE on BT Sport@btsportwweNot bad for only his 3rd ever professional wrestling match.Once again, @LoganPaul has made believers out of doubters.#WWECrownJewel7099445Not bad for only his 3rd ever professional wrestling match.Once again, @LoganPaul has made believers out of doubters.#WWECrownJewel https://t.co/x4aZNoS0Giचूंकि लोगन पॉल ने कंपनी के साथ पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर डील साइन की थी, इसलिए इस बात की संभावनाएं कम हैं कि वो इस साल कोई दूसरा मैच लड़ते हुए नजर आएंगे। संभव है कि उनका अगला अपीयरेंस Royal Rumble 2023 में हो सकता है और तभी उन्हें नया प्रतिद्वंदी मिल सकेगा।चूंकि Crown Jewel 2022 में जेक पॉल ने अपने भाई की मदद के लिए एंट्री ली थी, इसलिए इस संभावना को भी तूल दिया जा रहा है कि दोनों पॉल ब्रदर्स, द उसोज़ को अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज करते हुए नजर आ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।