Roman Reigns vs Logan Paul: कुछ ही घंंटों बाद रोमन रेंस और लोगन पॉल (Roman Reigns vs Logan Paul) के बीच क्राउन ज्वेल (WWE Crown Jewel 2022) में WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए महा-मुकाबला होने वाला है। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने भी इस मैच से पहले हुंकार भरते हुए अपने दुश्मन को धमकी दे दी है। रोमन रेंस ने अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से पहले ट्वीट करते हुए कहा, "WWE Crown Jewel में इतिहास बनते हुए देखिएगा। मैं पूरी दुनिया के सामने लोगन पॉल की बुरी हालत करते हुए उन्हें बेइज्जत करने वाला हूं।"Roman Reigns@WWERomanReignsWitness history tomorrow afternoon at #WWECrownJewel. I’m going to embarrass @LoganPaul in front of the world. #GODMode @peacock97541382Witness history tomorrow afternoon at #WWECrownJewel. I’m going to embarrass @LoganPaul in front of the world. 🌎 #GODMode @peacock https://t.co/yIgGfaCvg1ट्राइबल चीफ के ट्वीट से साफ दिख रहा है कि वो लोगन पॉल के खिलाफ मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उनकी नज़र अपनी बादशाहत कायम रखने पर होने वाली है। दूसरी तरफ लोगन पॉल भी पीछे नहीं हट रहे हैं और इस इवेंट के लिए हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ऊंट के ऊपर से एंट्री करते हुए सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। साथ ही उन्होंने रेंस के साथ माइंडगेम खेलने की कोशिश। WWE Crown Jewel 2022 में रोमन रेंस की मदद नहीं कर पाएंगे सैमी ज़ेनWWE में रोमन रेंस के साथ सभी ब्लडलाइन के सदस्यों को देखा जाता है, जिसमें द उसोज़, सोलो सिकोआ और Honorary Uce सैमी ज़ेन शामिल हैं। हालांकि लोगन पॉल के खिलाफ मैच के दौरान रोमन रेंस को ज़ेन का साथ नहीं मिल सकेगा। पीसी के दौरान जब फैंस 'We Want Sami' चैंट कर रहे थे, तब रोमन रेंस ने ज़ेन के नहीं आने का कारण बताया था और कहा, "आप लोग सैमी ज़ेन को डिजर्व नहीं करते हैं"Sami Zayn@SamiZaynICE COLD MY DAWG 193761554ICE COLD MY DAWG https://t.co/BF59oSTXkWऐसा नहीं है कि रेंस को किसी का भी साथ नहीं मिलेगा, क्योंकि उनकी मदद के लिए ब्लडलाइन के दूसरे सदस्य मौजूद रहेंगे। इसके अलावा लोगन पॉल भी पूरी तैयारी के साथ आए हैं और रेंस के खिलाफ मैच के दौरान उनके भाई जेक पॉल मौजूद रहने वाले हैं। पूरी उम्मीद की जा सकती है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच के दौरान पॉल हेमन, जेक पॉल, द उसोज़ और सोलो सिकोआ का दखल देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि बैटिंग ओड्स के अनुसार रोमन रेंस इस मैच को जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं और ऐसे बहुत कम लोग है जोकि लोगन पॉल को जीतने का दावेदार मान रहा है। हालांकि पॉल साफ कर चुके हैं कि उन्हें रेंस को हराने के लिए एक अच्छे पंच की जरुरत है। देखना होगा कि इस मैच में आखिर किसकी जीत होती है।