WWE Crown Jewel में Roman Reigns vs Logan Paul मैच में किसकी होगी जीत, चैंपियनशिप मुकाबले का नतीजा लीक?

WWE
WWE Crown Jewel 2022 में Roman Reigns vs Logan Paul

WWE Crown Jewel: WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) 5 नवंबर को सऊदी अरब में होन वाले क्राउन ज्वेल (WWE Crown Jewel) प्रीमियम लाइव इवेंट में अपनी चैंपियनशिप को लोगन पॉल (Roman Reigns vs Logan Paul) के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। बैटिंग ओड्स के जरिए इस मुकाबले का नतीजा लीक हो गया है।

BetOnline के अनुसार WWE Crown Jewel में होने वाले अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए बैटिंग ओड्स का खुलासा हो गया है और इसके मुताबिक अभी आंकड़े ट्राइबल चीफ रोमन रेंस के पक्ष में हैं और इसका मतलब साफ है कि सऊदी अरब में रोमन रेंस की ही जीत होगी और लोगन पॉल जो सपना देख रहे हैं वो अभी तो पूरा नहीं होने वाला है।

Can @LoganPaul dethrone @WWERomanReigns to become the NEW Undisputed WWE Universal Champion at #WWECrownJewel on Saturday, Nov. 5? https://t.co/otn2y6b7Jp

रोमन रेंस और लोगन पॉल की दुश्मनी एक शो के दौरान हुई थी, जिसके बाद लास वेगास में पीसी के जरिए ट्रिपल एच ने WWE Crown Jewel के लिए इस मुकाबले का ऐलान किया था। यह लोगन पॉल का WWE में तीसरा ही मुकाबला है, लेकिन उन्हें काफी जल्दी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मौका मिल गया है और उनकी नज़र रेंस को हराते हुए उनकी बादशाहत खत्म पर होगी।

हालांकि बैटिंग ओड्स ने जरूर पॉल को झटका दिया होगा और रेंस के फैंस खुश होंगे कि अभी उनके पसंदीदा स्टार के टाइटल पर कोई खतरा नहीं है। आपको बता दें कि बैटिंग ओड्स का मतलब यह नहीं कि शत प्रतिशत मैच का परिणाम यह ही रहेगा, लेकिन ज्यादातर मौकों पर यह अनुमान सही साबित होते हैं।

WWE Crown Jewel में होने वाले मैचों के लिए क्या हैं बैटिंग ओड्स?

1- रोमन रेंस (-5000) vs लोगन पॉल (+1000)

2- ब्रॉक लैसनर (-400) vs बॉबी लैश्ले (+250)

3- ड्रू मैकइंटायर (-150) vs कैरियन क्रॉस (+110)

4- फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो (+250) vs एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन (-400)

5- ब्रॉन स्ट्रोमैन (-700) vs ओमोस (+400)

I give it to you. You’re definitely bigger than me. The question is are you badder??!!!!!!! There’s a MONSTER BOMB waiting on you @TheGiantOmos #MonsterVsGiant @wwe

WWE Crown Jewel में होने वाले दूसरे मैचों के बैटिंग ओड्स की बात की जाए तो अभी ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ड्रू मैकइंटायर और द ओसी को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अभी भी इस प्रीमियम लाइव इवेंट में काफी समय बचा है और निश्चित ही आने वाले समय में इसमें अंतिम समय तक बदलाव आने की उम्मीद है और देखना होगा कि आखिर इस शो में किन-किन सुपरस्टार्स की जीत होगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment