Crown Jewel 2023: ऐसा लग रहा है कि एक बड़े WWE सुपरस्टार की 5 सालों बाद सऊदी अरब में वापसी होने जा रही है। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि जॉन सीना (John Cena) हैं। जॉन सीना ने सऊदी अरब में अपना आखिरी मैच ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल (Greatest Royal Rumble) 2018 में लड़ा था।
इस इवेंट में जॉन सीना ने ट्रिपल एच को हराया था। अब जॉन सीना को Crown Jewel 2023 के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है। यह बड़ा ऐलान WWE ने नहीं बल्कि Riyadh Season के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किया गया है। Riyadh Season ने 10 मिनट 12 सेकेंड लंबा वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है और इस वीडियो में 8 मिनट 38 सेकेंड पर जॉन सीना की वापसी का ऐलान किया गया है।
WWE दिग्गज जॉन सीना साल 2018 में सऊदी अरब में परफॉर्म करके काफी खुश थे
जॉन सीना साल 2018 में सऊदी अरब में अपने फैंस के सामने परफॉर्म करके काफी खुश थे। जॉन सीना ने ट्रिपल एच के खिलाफ अपने मैच के बारे में बात करते हुए कहा था-
"इस इवेंट का हिस्सा बनने का मौका मिलने की वजह से मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे परवाह नहीं है कि मेरे यूनिवर्स में क्या हो रहा है, मैं दुनिया में किसी भी चीज़ के लिए इस इवेंट को मिस नहीं कर सकता हूं। मैं बेहतरीन मेहमाननवाज़ी के लिए किंगडम ऑफ सऊदी अरब को थैंक्यू कहना चाहूंगा। और मैं एक बार और कहना चाहूंगा, मुझे इस स्पेशल इवेंट का हिस्सा बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद।"
जॉन सीना हाल ही में भारत में हुए WWE Superstar Spectacle 2023 इवेंट में भी परफॉर्म करते हुए दिखाई दिए थे। जॉन सीना को इस इवेंट के जरिए पहली बार भारत में परफॉर्म करने का मौका मिला। Superstar Spectacle 2023 में जॉन सीना ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाकर लुडविग काइज़र & जियोवानी विंची को हराया था।
यह देखना रोचक होगा कि जॉन सीना इस साल सऊदी अरब में होने जा रहे Crown Jewel में मैच लड़ने वाले हैं या इस इवेंट में वो किसी नॉन-रेसलिंग रोल में दिखाई देने वाले हैं। सऊदी अरब में मौजूद फैंस यही चाहेंगे कि जॉन सीना इस इवेंट में मैच लड़ते हुए दिखाई दें।