WWE Crown Jewel के लिए उत्साहित होने की 3 वजह

Enter caption

नवंबर 2 को सऊदी अरब की राजधानी रियाद के किंग साउद यूनिवर्सिटी स्टेडियम में WWE Crown Jewel पे-पर-व्यू आयोजित करने जा रही है। यह ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के बाद सऊदी अरब में WWE का दूसरा इवेंट होगा। इस मेगा-इवेंट को WWE नेटवर्क पर भी प्रसारित किया जाएगा।

Ad

WWE ने इस इवेंट को विज्ञापित (एडवर्टाइज़) करने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं और उन्होंने इस इवेंट में कुछ हाई-प्रोफाइल मैचों को डालकर इस इवेंट को लेकर फैन्स को काफी उत्साहित किया है।

इस इवेंट में WWE के सभी बड़े सुपरस्टार्स शिरकत करने करने वाले है। अभी तक इस इवेंट जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, ट्रिपल एच, अंडरटेकर, केन, जैफ हार्डी, कर्ट एंगल, रैंडी ऑर्टन, रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और करीब 8 साल बाद इन-रिंग एक्शन में वापसी कर रहे शॉन माइकल्स के नाम का एलान किया जा चुका हैं।

यहां हम WWE Crown Jewel के लिए उत्साहित होने के तीन वजहों पर नजर डालेंगे तो चलिए शुरू करते हैं:

# 3 डेनियल ब्रायन बनाम एजे स्टाइल्स

Enter caption

एक समय पर नॉन-WWE/इंडिपेंडेंट रैसलिंग के सबसे लोकप्रिय और चहेते सुपरस्टार्स डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स को WWE की सबसे प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के लिए भिड़ते हुए देखना किसी सपने से कम नहीं हैं।हालांकि ब्रायन और स्टाइल्स ने इससे पहले स्मैकडाउन के अप्रैल 10, 2018 वाले एपिसोड पर एक-दूसरे का सामना किया था लेकिन शिंस्के नाकामुरा की दखलंदाजी की वजह से यह मैच पूरा नहीं हो पाया था।

Ad

यह मैच अपने दम पर एक हफ्ते के अंदर एक स्टेडियम ना सही लेकिन एक एरीना जरूर भर सकती हैं। WWE चैंपियनशिप के लिए स्टाइल्स बनाम ब्रायन एक रैसलमेनिया मेन इवेंट स्तर का मैच है और यह मैच निश्चित रूप से इस इवेंट का सबसे बेहतरीन मैच होगा।

इन दो दिग्गजों को रिंग में एक-दूसरे का सामना करते हुए देखने के दृश्य फैन्स आने वाले कई सालों तक याद करेंगे।

# 2 WWE का सबसे पहला वर्ल्ड कप

Enter caption

बिना देश का प्रतिनिधित्व करने वाले सुपरस्टार्स को एक वर्ल्ड कप में डालने का कॉन्सेप्ट काफी बचकाना लगता है लेकिन आपको यह मानना पड़ेगा कि WWE ने इस टूर्नामेंट के लिए बहुत सारे बड़े सुपरस्टार्स को लाने में कामयाब हुई है। जॉन सीना, कर्ट एंगल, जैफ हार्डी और रैंडी ऑर्टन ने इस टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर ली है और अभी भी चार स्पॉट खाली हैं। इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में डॉल्फ ज़िग्लर और डीन एम्ब्रोज़ और ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस के बीच दो वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मैच होने जा रहा है, जिसके विजेता को रॉ के बाकी दो स्पॉट्स मिलेंगे।

Ad

हम इस टूर्नामेंट के दौरान होने वाले ड्रीम मैचों को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि हमें एक ही रात में कई सारे ड्रीम मुकाबले देखने को मिलेंगे।

इस टूर्नामेंट में एक अलग ही रोमांच होने वाला है क्योंकि यहां कुछ भी हो सकता हैं। इतने सारे दिग्गजों के बीच एक स्पष्ट विजेता चुनना काफी मुश्किल है और इस वर्ल्ड कप की बेहतरीन बात यही है।

# 1 शॉन माइकल्स की वापसी

Enter caption

पिछले कई महीनों से अटकलें लगाई जा रही थी कि शॉन माइकल्स रिटायरमेंट से बाहर आएंगे और आखिरकार इस चीज को वास्तव में देखना किसी सपना से कम नहीं था। WWE ने पिछले हफ्ते हुए मंडे नाइट रॉ पर इस बात पर मुहर लगाते हुए शॉन माइकल्स के इन-रिंग वापसी का एलान किया। Crown Jewel में माइकल्स अपने जिगरी दोस्त ट्रिपल एच के साथ मिलकर ब्रदर्स अॉफ डैस्ट्रक्शन ( अंडरटेकर और कैन) का सामना करेंगे।

Ad

हालांकि इस मैच में शामिल चारों सुपरस्टार्स अपने प्राइम उम्र को पार कर चुके हैं और इस मैच को शायद सालों पहले हो जाना चाहिए था लेकिन WWE की दो सबसे घातक टीमों का एक-दूसरे से भिड़ना किसी ड्रीम मैच से कम नहीं हैं।

इन-रिंग एक्शन के दृष्टिकोण से देखें तो यह शायद एक अच्छा मैच नहीं होगा लेकिन WWE के इन चार दिग्गजों को पुरानी यादों को ताजा करने के खातिर एक दूसरे का सामना करते हुए देखना एक बेहतरीन अनुभव होगा।

लेखक- शिरज़ असलम, अनुवादक - संजय दत्ता

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications