नवंबर 2 को सऊदी अरब की राजधानी रियाद के किंग साउद यूनिवर्सिटी स्टेडियम में WWE Crown Jewel पे-पर-व्यू आयोजित करने जा रही है। यह ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के बाद सऊदी अरब में WWE का दूसरा इवेंट होगा। इस मेगा-इवेंट को WWE नेटवर्क पर भी प्रसारित किया जाएगा।
WWE ने इस इवेंट को विज्ञापित (एडवर्टाइज़) करने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं और उन्होंने इस इवेंट में कुछ हाई-प्रोफाइल मैचों को डालकर इस इवेंट को लेकर फैन्स को काफी उत्साहित किया है।
इस इवेंट में WWE के सभी बड़े सुपरस्टार्स शिरकत करने करने वाले है। अभी तक इस इवेंट जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, ट्रिपल एच, अंडरटेकर, केन, जैफ हार्डी, कर्ट एंगल, रैंडी ऑर्टन, रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और करीब 8 साल बाद इन-रिंग एक्शन में वापसी कर रहे शॉन माइकल्स के नाम का एलान किया जा चुका हैं।
यहां हम WWE Crown Jewel के लिए उत्साहित होने के तीन वजहों पर नजर डालेंगे तो चलिए शुरू करते हैं:
# 3 डेनियल ब्रायन बनाम एजे स्टाइल्स
एक समय पर नॉन-WWE/इंडिपेंडेंट रैसलिंग के सबसे लोकप्रिय और चहेते सुपरस्टार्स डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स को WWE की सबसे प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के लिए भिड़ते हुए देखना किसी सपने से कम नहीं हैं।हालांकि ब्रायन और स्टाइल्स ने इससे पहले स्मैकडाउन के अप्रैल 10, 2018 वाले एपिसोड पर एक-दूसरे का सामना किया था लेकिन शिंस्के नाकामुरा की दखलंदाजी की वजह से यह मैच पूरा नहीं हो पाया था।
यह मैच अपने दम पर एक हफ्ते के अंदर एक स्टेडियम ना सही लेकिन एक एरीना जरूर भर सकती हैं। WWE चैंपियनशिप के लिए स्टाइल्स बनाम ब्रायन एक रैसलमेनिया मेन इवेंट स्तर का मैच है और यह मैच निश्चित रूप से इस इवेंट का सबसे बेहतरीन मैच होगा।
इन दो दिग्गजों को रिंग में एक-दूसरे का सामना करते हुए देखने के दृश्य फैन्स आने वाले कई सालों तक याद करेंगे।