सऊदी अरब में होने वाले WWE के पीपीवी क्राउन ज्वैल को होने में अब काफी कम समय बचा है। ऐसे में यही सही समय है कि हम इस इवेंट के तमाम पहलुओं पर नज़र डालें। क्राउन ज्वैल इवेंट के लिए WWE ने कई बड़े मुकाबले बुक किए हैं जिसमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला मुकाबला सबसे बड़ा मुकाबला होगा।
इसके अलावा इस इवेंट के लिए WWE ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का भी ऐलान किया है जिसमें 8 सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। क्राउन ज्वेल में होने वाले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए सभी 8 सुपरस्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। इसमें 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन सुपरस्टार जॉन सीना, WWE हॉल ऑफ फेम कर्ट एंगल, द मिज, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस, रॉ टैग टीम चैंपियन डॉल्फ ज़िगलर, रे मिस्टीरियो, रैंडी ऑर्टन और जैफ हार्डी शामिल हैं।
सभी 8 सुपरस्टार्स के नाम सामने आने के बाद अब यह तय हो गया है कि वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का विजेता इन्हीं 8 सुपरस्टार्स में से एक होगा। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 4 सुपरस्टार्स पर जो पहले वर्ल्ड कप के विजेता बन सकते हैं।
#रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो ने हाल ही में WWE में वापसी की है। स्मैकडाउन लाइव के ऐतिहासिक 1000वें एपिसोड में यूनाइटेड स्टेट चैंपियन शिंस्के नाकामुरा को हराकर रे मिस्टीरियो ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है। रे मिस्टीरियो WWE में हाई-फ्लाई मूव्स के लिए जाने जाते हैं। उनका सबसे शानदार मूव्स 619 फैंस आज पसंद करते हैं।
ईमानदारी से कहें तो रे मिस्टीरियो के वर्ल्ड जीतने की संभावना ज्यादा नहीं है लेकिन अगले दो हफ्तों में अगर फैंस उनको ज्यादा सपोर्ट करते हैं तो कपंनी वर्ल्ड कप के विजेता के रूप में रे मिस्टीरियो के नाम पर विचार कर सकती है।
अगर रे मिस्टीरियो वर्ल्ड कप जीतते हैं तो WWE में वापसी के बाद यह उनके लिए जश्न मनाने का सबसे शानदार मौका होगा।
#सैथ रॉलिंस
इस लिस्ट में दूसरा नाम इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस का है। हालांकि पहला सवाल यह है कि क्या सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीतने की जरूरत है? हमारे ख्याल से बिल्कुल नहीं। वर्तमान में सैथ रॉलिंस हफ्ते दर हफ्ते द शील्ड के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
हालांकि अगर सैथ रॉलिंस WWE वर्ल्ड कप जीतते हैं तो यहां से उनके और रोमन रेंस के बीच फिउड की शुरूआत हो सकती है और शायद हमें यह बताने की जरूरत नहीं है कि रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच फिउड दुनिया की सबसे शानदार फिउड में से एक होगी।
हमारे ख्याल से सैथ रॉलिंस वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल के दावेदार हैं। WWE कहीं ना इस बात पर विचार कर रहा होगा कि भविष्य में कैसे सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच मुकाबला बुक किया जा सकता है। शायद WWE के पास इसके लिए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट एक अच्छा विकल्प है।
#रैंडी ऑर्टन
WWE के सबसे शानदार सुपरस्टार्स में से एक रैंडी ऑर्टन ने जुलाई में एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी से WWE में वापसी की थी। इसके बाद से रैंडी का सफर कुछ खास नहीं रहा। हाल ही में उन्होंने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए हुए क्वालिफाईंग मुकाबले में बिग शो को हराया और वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाई।
पिछले काफी समय से रैंडी ऑर्टन को ऐसे बड़े मुकाबले की तलाश थी जिसमें वह कुछ खास कर सके और मेन इवेंट में अपनी जगह फिर से बनाए। रैंडी ने जब से WWE में वापसी की है तब से क्रिएटिव टीम ने उनकी बुकिंग पर कुछ खास ध्यान नहीं दिया है।
13 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन के वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में शामिल होने के बाद इस बात की अफवाहे चलनी शुरू हो गई हैं कि रैंडी ऑर्टन वर्ल्ड कप के विजेता बन सकते हैं। हमारे ख्याल से रैंडी ऑर्टन के वर्ल्ड कप जीतने की संभावनाएं काफी ज्यादा हैं।
#जॉन सीना
इस लिस्ट में जॉन सीना का नाम ना हो ये शायद संभव नहीं था। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना पार्ट टाइमर के रूप में हैं या फुल टाइमर के रूप में। इस बात से कोई भी इंकार नहीं कर सकता है कि WWE में जॉन सीना ने सबसे शानदार मुकाबले दिए हैं।
जॉन सीना WWE के लिए कितने अहम है इस बात का अंदाजा आप ऐसे ही लगा सकते हैं कि वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए 8 में से 7 सुपरस्टार्स ने क्वालिफाइंग मुकाबले खेले लेकिन जॉन सीना को वर्ल्ड टूर्नामेंट के लिए सीधे एंट्री मिल गई।
अगर कोई कारण पूछता है कि आखिर उन्हें सीधे एंट्री क्यों मिली तो इसका एक ही जवाब हैं, क्योंकि वह 'जॉन सीना' हैं। जॉन सीना इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीतने के सबसे प्रबल दावेदार हैं। अगर सीना पहली बार हो रहे WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के विजेता बनते हैं तो फैंस को इसमें हैरान होने की जरूरत नहीं है।
लेखक: डेनी हार्ट, अनुवादक: अंकित कुमार