WWE ने क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) पीपीवी के लिए कई जबरदस्त मैचों का ऐलान कर दिया है। इस इवेंट में कुछ शानदार चैंपियनशिप मैचों के साथ ही सिंगल्स मैचों का आयोजन भी किया जाएगा। Crown Jewel में गोल्डबर्ग (Goldberg) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच एक नो होल्ड्स बार्ड मैच देखने को मिलेगा। इस मैच के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहा है।
दोनों दिग्गजों के बीच SummerSlam 2021 में मैच हुआ था। हालांकि, उस मुकाबले में गोल्डबर्ग चोटिल हो गए थे और इसी कारण मैच आगे नहीं बढ़ पाया। साथ ही बॉबी लैश्ले को जीत मिली। मैच के बाद लैश्ले ने गोल्डबर्ग और उनके बेटे गेज पर बुरी तरह हमला किया था। इसी का बदला अब गोल्डबर्ग लेने की कोशिश करेंगे। दोनों सुपरस्टार्स का यह मैच काफी ज्यादा बढ़िया साबित हो सकता है।
इस मैच में किसी भी सुपरस्टार की जीत हो सकती है। सभी फैंस के मन में सवाल होगा कि आखिर किन तरीकों से इस मैच का अंत हो सकता है। WWE के पास मुकाबले को खत्म करने के कई अच्छे विकल्प हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के नो होल्ड्स बार्ड मैच का अंत हो सकता है।
5- WWE Crown Jewel में शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर की इंटरफेरेंस से बॉबी लैश्ले की जीत हो
कुछ समय पहले ही हर्ट बिजनेस का रीयूनियन देखने को मिला है। गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले की स्टोरीलाइन में शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर का कम इस्तेमाल हुआ है। हालांकि, WWE उन्हें पीपीवी में उपयोग कर सकता है। गोल्डबर्ग इस मैच में लैश्ले की बुरी हालत करने की कोशिश करेंगे।
ऐसे में ऑल माइटी की मदद करने के लिए शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर आ सकते हैं। वो इस मैच में इंटरफेयर करते हुए गोल्डबर्ग पर हमला कर सकते हैं और लैश्ले इस चीज़ का फायदा उठाकर दिग्गज को धराशाई कर सकते हैं। साथ ही एक बड़े मैच में जीत दर्ज कर सकते हैं।
- गेज की इंटरफेरेंस से गोल्डबर्ग की जीत हो
SummerSlam में बॉबी लैश्ले ने गोल्डबर्ग पर हमला किया था और फिर उन्होंने दिग्गज के बेटे को भी निशाना बनाया था। गोल्डबर्ग ने एक प्रोमो सैगमेंट में कहा था कि वो अपने बेटे पर हुए हमले का बड़ा लेने के लिए लैश्ले के खिलाफ मैच लड़ रहे हैं। ऐसे में गोल्डबर्ग के बेटे गेज की इस मैच में इंटरफेरेंस हो सकती है। वो यहां अपने पिता की जीत में अहम किरदार निभा सकते हैं।
गेज मैच में दखल देकर लैश्ले का ध्यान भटका सकते हैं। गोल्डबर्ग इसका फायदा उठाकर लैश्ले की बुरी हालत करते हुए मैच में जीत दर्ज कर सकते हैं। इससे गोल्डबर्ग को बड़ी जीत मिल जाएगी और गेज का बदला भी पूरा हो जाएगा। WWE के पास इस तरीके से मैच का अंत करने का मौका रहेगा।
- बॉबी लैश्ले की क्लीन जीत
बॉबी लैश्ले को पिछले कुछ समय में काफी जबरदस्त तरीके से बुक किया गया है। उन्होंने WWE चैंपियन के रूप में भी बढ़िया काम किया है और उन्हें हराना उतना आसान रहा है। ऐसे में वो गोल्डबर्ग को मैच में कड़ी टक्कर दे सकते हैं। लैश्ले ने SummerSlam में गोल्डबर्ग की बुरी हालत कर दी थी।
वो कुछ ऐसा ही Crown Jewel में कर सकते हैं। वो इस मैच में अकेले दम पर गोल्डबर्ग की बुरी हालत कर सकते हैं और अंत में उन्हें पराजित करते हुए जीत हासिल कर सकते हैं। लैश्ले इस समय हील कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं लेकिन वो इस मैच में बिना चीटिंग के दिग्गज को हराकर सभी को चौंका सकते हैं।
2- MVP वापसी करते हुए लैश्ले की जीत का कारण बन जाए
MVP इस समय चोटिल होने की वजह से WWE में नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि, WWE ने यह नहीं बताया है कि कब तक इस सुपरस्टार की वापसी होगी। MVP Crown Jewel में गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं। इस मैच में गोल्डबर्ग का पलड़ा भारी रह सकता है।
बॉबी लैश्ले की मदद करने के लिए MVP वहां आ सकते हैं। वो आकर गोल्डबर्ग का ध्यान भटका सकते हैं और अपने साथी की मदद कर सकते हैं। लैश्ले इसका फायदा उठाकर एक बड़ी जीत दर्ज कर सकते हैं। लैश्ले की सफलता में MVP का बड़ा हाथ रहा ह। इसी वजह से वो ऑल माइटी की मदद कर सकते हैं।
1- गोल्डबर्ग की क्लीन जीत हो
गोल्डबर्ग ने अपने WWE करियर में कई दिग्गजों को हराया है। वो इस मैच में बॉबी लैश्ले पर आसानी से जीत दर्ज कर सकते हैं। इस मैच में बॉबी लैश्ले उन्हें कड़ी टक्कर दे सकते हैं लेकिन अंत में गोल्डबर्ग का पलड़ा भारी रह सकता है। वो मैच में हर तरह की इंटरफेरेंस से बचकर लैश्ले पर जीत दर्ज कर सकते हैं।
गोल्डबर्ग को पिछले तीन मैचों में हार मिली है और WWE उन्हें अब कमजोर नहीं दिखाना चाहेगा। इसी वजह से उन्हें हर्ट बिजनेस के सदस्य पर क्लीन जीत मिल सकती है। WWE के पास Crown Jewel में इस तरीके से मैच को खत्म करने का मौका रहेगा।