इस महीने WWE Crown Jewel इवेंट होने वाला जिसके लिए मंच सज गया है। इसमें सबसे बड़ा मैच WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का होने वाला है। अब पॉल हेमन ने रोमन रेंस का साथ देना शुरू किया है और लैसनर की वापसी हो चुकी है। ऐसे में हर फैन के मन में सिर्फ एक सवाल है कि क्या पॉल हेमन WWE में रोमन रेंस को धोखा देंगे या नहीं। तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी पांच बातें जो शायद पीपीवी में हो सकती है।5 WWE Crown Jewel में ब्लडलाइन की तरफ वफादारी साबित कर सकते हैंPaul Heyman@HeymanHustle#Bloodline Then Now Forever TOGETHER!06:29 AM · Oct 5, 202171581002#Bloodline Then Now Forever TOGETHER! https://t.co/iHjZXWzNJ6WWE में अगस्त 2020 से पॉल हेमन कंपनी में रोमन रेंस के साथ है। पॉल हेमन का साथ जबसे रोमन रेंस को मिला है उनका करियर बेहतर हुआ। अब रोमन रेंस के साथ उनके भाई भी है और ब्लडलाइन टीम बन चुकी है जिसने ब्लू ब्रांड में धमाल मचा दिया है। अब पीपीवी में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मैच होने वाला है जिसमें हेमन अपनी वफादारी को साबित कर सकते हैं। पॉल हेमन ने लंबा वक्त लैसनर के साथ गुजारा है और उन्हें उनकी सारी ताकत और कमजोरी पता है। ऐसे में रोमन रेंस का साथ देकर वो लैसनर को हरा सकते हैं और रेंस का भरोसा फिर से जीत सकते हैं।4 पॉल हेमन शायद रोमन रेंस के मैच में ना आएMikey 3️⃣count@Mikey_3countPaul Heyman crying because his tribal chief is upset with him is the crazinest and funniest thing. 😆 #wwedraft #SmackDown07:08 AM · Oct 2, 202181Paul Heyman crying because his tribal chief is upset with him is the crazinest and funniest thing. 😆 #wwedraft #SmackDown https://t.co/5eeElNgzsiपॉल हेमन ने साफ किया था कि ब्रॉक लैसनर की वापसी में उनका कोई हाथ नहीं है और ना ही उन्होंने लैसनर को फ्री एजेंट बनाया है। पिछले कुछ वक्त से हेमन पर शक की निगाहों से रोमन रेंस देख रहे हैं। हालांकि पॉल हेमन ने बताया है कि वो सिर्फ रोमन रेंस के साथ है। ऐसे में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के मैच से वो खुद को बाहर रख सकते हैं, जिससे रोमन रेंस का शक दूर हो जाए। कहना गलत नहीं होगा कि पॉल हेमन अगर रिंग साइड नहीं आए तो मुकाबले का रोमांच भी कम हो जाएगा।