क्राउन ज्वेल इवेंट को लेकर पहले से ही WWE पर तलवार लटकी हुई है। अब कंपनी के लिए एक और मुसीबत आ गई है। जॉन सीना ने WWE अधिकारियों को बता दिया है कि वो सऊदी अरब नहीं आएंगे। इस वजह से जॉन सीना वर्ल्ड कप का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे। अब खबरें सामने आ रही हैं कि जॉन सीना की जगह बॉबी लैश्ले ले सकते हैं।
जॉन सीना पहले WWE सुपरस्टार थे, जिन्होंने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था। WWE द्वारा उनकी उपलब्धियों को देखते हुए जॉन सीना को वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री दी गई थी जबकि बाकी सुपरस्टार्स ने इसके लिए क्वालीफाइंग मैच लड़े थे। WWE द्वारा अभी तक प्रमोशन के दौरान जॉन सीना की फोटो और नाम इस्तेमाल किया जा रहा है।
इस हफ्ते होने वाली रॉ में वर्ल्ड कप के मैचों को लेकर घोषणा की जा सकती है। ऐसे में WWE जॉन सीना के नाम की जगह किसी और सुपरस्टार की एंट्री करवा सकता है। क्राउन ज्वेल इवेंट को होने में सिर्फ 3 दिन का ही समय रह गया है। ऐसे में WWE को आखिरी समय में बड़े बदलाव करने पड़ सकते हैं।
दरअसल ये सब हालात एक राजनीतिक संकट की वजह से पैदा हुए हैं। इंस्तांबुल के सऊदी दुतावास में अमेरिकी अखबार के कॉलमिस्ट जमाल खशोजी की हत्या के बाद से हर तरफ सऊदी अरब की चर्चा हो रही है। लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस घिनौने अपराध को सऊदी सरकार की शह पर अंजाम दिया गया है। WWE पर इवेंट को कैंसल करने का दबाव बनाया गया था।
बढ़ते दबाव की वजह से WWE ने इवेंट की जगह का नाम हटा दिया था। लेकिन WWE ने हाल ही में बताया कि इवेंट पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। अब इवेंट में जॉन सीना के जाने की संभावना ना के बराबर लग रही है। सभी बातों से रॉ में पर्दा उठ जाएगा।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें