WWE न्यूज़: शॉन माइकल्स ने Crown Jewel में अपनी वापसी को लेकर कही बेहद चौंकाने वाली बात

Enter caption

Crown Jewel के खतरे में पड़ने से लेकर अब तक इवेंट को लेकर लगभग सारी बातें कन्फर्म हो चुकी हैं और 2 नवम्बर (शुक्रवार) को होने वाले Crown Jewel इवेंट को लेकर अभी से बहुत सी हैडलाइन और समाचार बन रहे हैं और इन समाचारों को हाइप भी दिया जा रहा है।

Ad

सऊदी अरब के रियाद में होने वाले Crown Jewel में शॉन माइकल्स 2010 के बाद से 8 साल बाद WWE में वापसी करेंगे। लेकिन शॉन माइकल्स इसे अपना कमबैक मैच नहीं मानते। कई सालों से शॉन माइकल्स के फैन्स "One More Match" का हल्ला बोल रहे थे और आखिरकार अब शॉन माइकल्स वापसी कर रहे हैं।

WWE के ऑनलाइन वीडियो डायरी के पहले चैप्टर में शॉन अपने रैसलिंग करियर को लेकर चर्चा करते हुए कहते हैं कि वे इसे अपना कमबैक नहीं मानते। वे कहते हैं कि उन्हें अपने लैजेंड्री करियर के अनुरूप लड़ने का दवाब नहीं हैं।

शॉन माइकल्स ने कहा, "मैं बहुत रोमांचित हूँ कि WWE के साथ 30 वर्षों तक जुड़े रहने के बाद भी कंपनी ने मुझे Crown Jewel का हिस्सा बनने का मौका दिया। WWE ने मुझे पहली बार होने वाली चीज़ों का हिस्सा बनाया है और इसी वजह से मैं इसे अपनी वापसी नहीं मानता। मुझे लगता है कि इस तरह सोचना मेरी चिंता कम करेगा। मैं अपने ऊपर कोई दवाब महसूस नहीं कर रहा हूँ और ना ही शो स्टॉपर बनने का कोई प्रेशर महसूस कर रहा हूँ। मैंने इस मैच में हिस्सा लेने का फैसला इसीलिए लिया क्योंकि मुझे ये मेरा 'कमबैक' नहीं लगा।"

शॉन माइकल्स 2 नवम्बर को अपने DX पार्टनर ट्रिपल एच के साथ अंडरटेकर और केन के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप कि लिए दावेदारी पेश करेंगे।

क्या ये आपको 2 नवम्बर को होने वाली टैग टीम चैंपियनशिप के लिए उत्साहित करता है कि एक रैसलर किसी मैच में परफॉर्म करने के लिए इतना उत्साहित है।

youtube-cover

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications