सऊदी अरब में हुआ क्राउन ज्वेल इवेंट पहले से ही विवादों से घिरा हुआ था। इसके बावजूद कंपनी ने इस इवेंट को करवाने का फैसला। WWE यूनिवर्स ने अपनी पूरी कोशिश की, जिससे इस इवेंट को होने से रोका जा सके लेकिन उनकी कोशिश बेकार गई।
आखिरी बार जब इस देश में WWE ने इवेंट बुक किया था तब भी हमें काफी सारी गलतियां देखने को मिली थीं। उस शो के दौरान टाइटस ओ'नील रिंग के नीचे फिसल कर गये गए थे और अबतक फैंस को यह बात याद है।
इस शो में भी हमें ऐसी ही गलतियां देखने को मिली जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। आइये जानें इस शो में हुई 4 बड़ी गलतियों के बारे में:
#4 कमेंट्री टीम ने गलती की थी
रैने यंग ने इस इवेंट ने भी इस इतिहास रचा जब उन्होंने सऊदी अरब के अंदर कमेंट्री की। इस पूरे इवेंट ने वह एकलौती महिला थीं जिन्हें यहां पर काम करने की इजाजत दी गयी थी।
ऐसा लग रहा था कि कमेंट्री टीम को कुछ बातें कहने की इजाजत नहीं दी गयी थी और इस कारण हमें कमेंट्री टीम से गलती होते हुए दिखी।
कोरी को लगा कि यह इवेंट संडे को हो रहा था और इस कारण उन्होंने कहा कि अगले दिन मंडे नाइट रॉ है। यह इवेंट शुक्रवार को हुआ था और रॉ सोमवार (इंडिया में मंगलवार) को होती है। वहीं माइकल कोल में कहा कि सैथ रॉलिंस अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को सर्वाइवर सीरीज में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं जबकि ये एक नॉन टाइटल मुकाबला था। सर्वाइवर सीरीज में हो रहा हर चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबला नॉन टाइटल मुकाबला ही होता है लेकिन शायद कोल इस बात को भूल गए और उनसे ये गलती हो गयी।
ऐसा लग रहा था कि कमेंट्री टीम गलत पेज पर थी और इस कारण ऐसी छोटी-छोटी गलतियां हो रही थी।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#3 इस शो का मेन इवेंट मुकाबला
WWE सुपर शो-डाउन में हमें ऐसा लगा कि शॉन माइकल्स की जबरदस्त वापसी होने वाली है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
WWE क्राउन ज्वेल में हमें काफी सारी गलतियां होते हुए नजर आई थी। ट्रिपल एच ने द अंडरटेकर को पेडिग्री तो दी लेकिन यह ढंग से नहीं हो पाया। शॉन माइकल्स भी टर्नबकल के ऊपर खड़े होकर काम नहीं कर पा रहे थे और इस कारण उनका मूनसॉल्ट मूव ढंग से नहीं हो पाया।
यह एक बड़ा मुकाबला था जिसकी मांग सऊदी अरब ने WWE से की थी लेकिन इस मुकाबले में भी हमें काफी गलतियां होते हुए दिखी।
अब यह कोई नहीं जानता कि आगर शॉन माइकल्स का WWE करियर कैसा होने वाला है। क्या शॉन माइकल्स आगे मुकाबलें लड़ेंगे या फिर नहीं। WWE को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने तो यही कहा है कि वह अब अपने घरवालों के साथ समय बिताना चाहेंगे। हालांकि, ऐसा हो सकता है कि वह कुछ और मुकाबले WWE के अंदर लड़े और फिर रैसलमेनिया 35 में द अंडरटेकर को रिटायर कर दें।
#2 इस मूव को कराने का क्या मतलब था?
डी-जनरेशन एक्स ने सिर्फ एक रात के लिए अपनी वापसी की और ब्रदर्स ऑफ डैस्ट्रक्शन के खिलाफ अपना मुकाबला लड़ा। हालांकि, WWE फैंस को इस मुकाबले से ज्यादा इसमें हुई गलतियां याद रहेंगी।
मैच में द अंडरटेकर ने ट्रिपल एच को बैरीकेड की ओर धकेलने की कोशिश की लेकिन ट्रिपल एच ने इस मूव को रिवर्स करके अंडरटेकर को बैरीकेड में धकेल दिया। हालांकि जिस तरह से यह मूव हुआ था वो देखने में काफी अजीब था।
यह इस मुकाबले में हुई एक बड़ी गलती थी लेकिन दोनो रैसलर्स फैंस का ध्यान इस गलती से हटाने में कामयाब रहे। आखिर में इस मुकाबले को ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स ने जीत लिया और एक बार फिर द अंडरटेकर और केन की हार हुई। अब देखना होगा कि इनकी दुश्मनी आगे तक जारी रहती है या फिर यहीं पर खत्म हो जाएगी।
#1 केन का मास्क गिर गया था
द ब्रदर्स ऑफ डैस्ट्रक्शन ने इस शो को हैडलाइन किया लेकिन यह मुकाबला वैसा नहीं हुआ जैसा कंपनी ने सोचा था। ऐसा पहली बार हुआ था कि यह चारों रैसलर्स के साथ रिंग में लड़ रहे थे। इस मुकाबले में पहले ही काफी सारी गलतियां हो चुकी थीं जिनसे फैंस का ध्यान भटकने लगा था। ऐसे में एक और बड़ी गलती हो गयी जिसकी उम्मीद कंपनी ने तो बिल्कुल नहीं की होगी।
मैच में एक वक़्त माइकल्स ने छलांग लगाकर केन को पंच किया और इसका प्रभाव इतना ज्यादा था कि केन का मास्क उनके चेहरे से उतरकर नीचे गिर गया।
इस गलती के बारे में अब पूरा WWE यूनिवर्स बात कर रहा है। मास्क गिरने के तुरंत बाद ही रैफरी ने केन को उनका मास्क वापस दिया और इससे पता लगता है कि ऐसा होना पहले से तय नहीं था।
लेखक- फिलिपा मैरी अनुवादक- ईशान शर्मा