सऊदी अरब में हुआ क्राउन ज्वेल इवेंट पहले से ही विवादों से घिरा हुआ था। इसके बावजूद कंपनी ने इस इवेंट को करवाने का फैसला। WWE यूनिवर्स ने अपनी पूरी कोशिश की, जिससे इस इवेंट को होने से रोका जा सके लेकिन उनकी कोशिश बेकार गई।आखिरी बार जब इस देश में WWE ने इवेंट बुक किया था तब भी हमें काफी सारी गलतियां देखने को मिली थीं। उस शो के दौरान टाइटस ओ'नील रिंग के नीचे फिसल कर गये गए थे और अबतक फैंस को यह बात याद है।इस शो में भी हमें ऐसी ही गलतियां देखने को मिली जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। आइये जानें इस शो में हुई 4 बड़ी गलतियों के बारे में:#4 कमेंट्री टीम ने गलती की थीरैने यंग ने इस इवेंट ने भी इस इतिहास रचा जब उन्होंने सऊदी अरब के अंदर कमेंट्री की। इस पूरे इवेंट ने वह एकलौती महिला थीं जिन्हें यहां पर काम करने की इजाजत दी गयी थी।ऐसा लग रहा था कि कमेंट्री टीम को कुछ बातें कहने की इजाजत नहीं दी गयी थी और इस कारण हमें कमेंट्री टीम से गलती होते हुए दिखी।कोरी को लगा कि यह इवेंट संडे को हो रहा था और इस कारण उन्होंने कहा कि अगले दिन मंडे नाइट रॉ है। यह इवेंट शुक्रवार को हुआ था और रॉ सोमवार (इंडिया में मंगलवार) को होती है। वहीं माइकल कोल में कहा कि सैथ रॉलिंस अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को सर्वाइवर सीरीज में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं जबकि ये एक नॉन टाइटल मुकाबला था। सर्वाइवर सीरीज में हो रहा हर चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबला नॉन टाइटल मुकाबला ही होता है लेकिन शायद कोल इस बात को भूल गए और उनसे ये गलती हो गयी।COMMENTARY BOTCH!#WWECrownJewel #RunDaJewelsCast— The Immortal. (@XaneViciousGOAT) November 2, 2018ऐसा लग रहा था कि कमेंट्री टीम गलत पेज पर थी और इस कारण ऐसी छोटी-छोटी गलतियां हो रही थी।WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें