WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) पीपीवी काफी करीब है। इस इवेंट के लिए WWE ने कई बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। अब हाल ही में द अंडरटेकर (The Undertaker) की Crown Jewel में वापसी को लेकर खबरें आ रही है। एक वीडियो सामने आई जिसमें द अंडरटेकर की वापसी के संकेत मिले हैं। यह वीडियो पिछले 10-15 दिनों से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।F4WOnline के डेव मैल्टजर ने इन अफवहों को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि यह वायरल क्लिप 2019 की है और अंडरटेकर की वापसी के विषय पर उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है। आपको बता दें कि द अंडरटेकर ने Survivor Series 2020 में रिटायरमेंट लेने का निर्णय लिया था।Undertaker@undertakerRest In Peace4:12 AM · Dec 5, 201870041184Rest In Peace https://t.co/qoDZ0vN0w9इसके बाद से द डेडमैन नजर नहीं आए हैं। अगर उनकी वापसी के कोई प्लान्स होते तो WWE पहले ही Crown Jewel के लिए उन्हें एडवर्टाइज करता। इससे शो को प्रमोट करने में WWE को काफी मदद मिलती। द अंडरटेकर अब शायद ही WWE में बतौर रेसलर वापसी करने में रुचि रखेंगे।WWE के सऊदी अरब के शोज़ में द अंडरटेकर कई बार नजर आ चुके हैंद अंडरटेकर ने सऊदी अरब के लगभग हर एक इवेंट में मैच लड़ा है। उन्होंने Greatest Royal Rumble 2018 में रुसेव के खिलाफ मैच लड़ा था। इसके अलावा वो ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ चुके हैं। उन्होंने यहां गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच में भी हिस्सा लिया था।WWE on FOX@WWEonFOX#WWECrownJewel is going to be 🔥!8:09 AM · Oct 19, 20211807281#WWECrownJewel is going to be 🔥! https://t.co/0Bx0T5jQQHद डेडमैन ने सऊदी अरब में एजे स्टाइल्स के खिलाफ भी मैच में हिस्सा लिया । अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच WrestleMania 36 में बोनयार्ड मैच हुआ था। इस मैच की काफी तारीफ हुई थी और इसे WWE द्वारा 'मैच ऑफ द ईयर' भी दिया गया था। यह अंडरटेकर का WWE में अंतिम मैच था।Crown Jewel 2021 का मैच कार्ड काफी धमाकेदार है। इस इवेंट में कई शानदार मैच देखने को मिलेंगे। इस इवेंट में रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, ऐज, सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच समेत कई सारे बड़े सुपरस्टार्स नजर आने वाले हैं। ऐसे में शायद Crown Jewel में अंडरटेकर की जरूरत नहीं पड़ेगी।