Roman Reigns vs Cody Rhodes Match of the Year: WWE के लिए साल 2024 काफी जबरदस्त रहा। इस साल कई खास पल आए और कुछ तगड़े मैच देखने को मिले। किसी भी मैच को सबसे बेहतर बोलना आसान नहीं है और WWE को भी यही लगा। हालांकि, अब फैंस की वोटिंग के आधार पर WWE ने अपना साल 2024 का सबसे बेस्ट मैच बता दिया है। रोमन रेंस और कोडी रोड्स को सबसे बड़ा खिताब देकर ताज पहना दिया गया है।
WWE ने थोड़े समय पहले ही अपने यूट्यूब चैनल पर एक टूर्नामेंट का आयोजन किया था। इसमें अलग-अलग मैचों को शामिल किया गया था, जहां विजेता साल का सबसे बेस्ट मैच कहलाता। इसके फाइनल में ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक के बीच Bad Blood 2024 में हुए Hell in a Cell मैच को जगह मिली। इसके अलावा रोमन रेंस और कोडी रोड्स का WrestleMania XL में हुआ ब्लडलाइन रूल्स मैच शामिल था। फैंस ने अपने-अपने वोट डाले।
बता दें कि कुल मिलाकर 2 लाख 33 हजार वोट हुए थे। इसमें से 71% लोगों ने कोडी रोड्स और रोमन रेंस के मैच को चुना। दूसरी ओर ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक के खतरनाक मैच को 29% लोगों ने चुना। इस के साथ रोमन रेंस और कोडी रोड्स का WrestleMania में हुआ ऐतिहासिक मैच बड़ी जगह ले गया। साफ तौर पर असली ट्राइबल चीफ और अमेरिकन नाईटमेयर के फैंस खुश हुए होंगे।
WWE WrestleMania XL में हुए रोमन रेंस और कोडी रोड्स के मैच में हुआ था बवाल
रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच हुआ था। ब्लडलाइन रूल्स के तहत यह मैच देखने को मिला था। दोनों सुपरस्टार्स ने फैंस को शुरुआती समय में एक अच्छा मैच दिया। बाद में जिमी उसो का दखल हुआ और उन्हें संभालने के लिए जे उसो आए। सोलो सिकोआ ने इंटरफेयर करके कोडी पर हमला किया और फिर जॉन सीना ने आकर उन्हें धराशाई किया। रॉक आए और जॉन पर रॉक बॉटम लगा दिया। अंडरटेकर ने फाइनल बॉस को धूल चटाई। अंत में रोमन रेंस ने दखल देने वाले सैथ रॉलिंस पर हमला किया। इसी के बाद कोडी ने रोमन को क्रॉस रोड्स दिया और पिन करके नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन गए। इसी के साथ रोमन की 1316 दिनों की बादशाहत खत्म हो गई।