WWE के 5 मौजूदा सुपरस्टार्स और उनके Extreme Rules पीपीवी में सबसे यादगार मैच

WWE के मौजूदा सुपरस्टार्स के Extreme Rules पीपीवी में सबसे यादगार मैच
WWE के मौजूदा सुपरस्टार्स के Extreme Rules पीपीवी में सबसे यादगार मैच

WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2021 पीपीवी का आयोजन कुछ ही दिन की दूरी पर है, जिसके लिए कई धमाकेदार मैचों की घोषणा भी हो चुकी है। जिनमें रोमन रेंस (Roman Reigns), शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair), बैकी लिंच (Becky Lynch) और डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) अपने टाइटल्स को डिफेंड करने की कोशिश करेंगे।

इनके अलावा भी कई दिलचस्प मुकाबलों को मैच कार्ड में शामिल किया गया है। Extreme Rules पीपीवी का इतिहास एक दशक से भी पुराना रहा है और इसमें अभी तक कई ऐतिहासिक मैच लड़े जा चुके हैं। ट्रिपल एच (Triple H), द अंडरटेकर (The Undertaker) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) समेत कई अन्य दिग्गज रेसलर्स भी इस पीपीवी में परफॉर्म कर चुके हैं।

कुछ मौजूदा WWE सुपरस्टार्स भी हैं जो Extreme Rules पीपीवी के कई यादगार मैचों में परफॉर्म कर चुके हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स और उनके Extreme Rules पीपीवी में सबसे यादगार मैचों के बारे में बताएंगे।

WWE सुपरस्टार (5)ऐज vs जैफ हार्डी - Extreme Rules 2009

ऐज ने असल में चोट के कारण साल 2011 में WWE से रिटायरमेंट ले ली थी। मगर उसके 9 साल बाद उन्होंने 2020 Royal Rumble मैच में एंट्री लेकर सबको चौंका दिया था। तभी से वो WWE रोस्टर के फुल-टाइम मेंबर बने हुए हैं और अभी तक रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन जैसे बड़े सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं।

Extreme Rules 2009 के समय ऐज WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हुआ करते थे। इस पीपीवी के सबसे पहले संस्करण में उनका जैफ हार्डी के साथ लैडर मैच हुआ, जिसमें ऐज की चैंपियनशिप बेल्ट दांव पर लगी हुई थी। खास बात ये भी रही कि दोनों को बेहतरीन हार्डकोर रेसलर्स रहे हैं।

इसलिए इस चैंपियनशिप मैच में शुरू से लेकर अंत तक बहुत तगड़ा एक्शन देखने को मिला, जिसके अंत में ऐज को हराकर हार्डी नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। लेकिन हार्डी अभी अपनी जीत को ढंग से सेलिब्रेट भी नहीं कर पाए थे तभी सीएम पंक ने Money in the Bank ब्रीफ़केस को कैशइन कर टाइटल अपने नाम कर लिया था।

4) और 3) द शील्ड (रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस) vs इवॉल्यूशन - WWE Extreme Rules 2014

WWE Elimination Chamber 2014 पीपीवी के बाद द शील्ड की दुश्मनी द अथॉरिटी से शुरू हुई। इस स्टोरीलाइन के दौरान रोमन रेंस, डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस बेबीफेस टर्न ले चुके थे, वहीं ट्रिपल एच ने उन्हें सबक सिखाने के लिए रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता के साथ मिलकर इवॉल्यूशन का पुनर्गठन किया।

इस बीच Extreme Rules 2014 में द शील्ड vs इवॉल्यूशन जबरदस्त मैच हुआ। इस 6-मैन टैग टीम मैच में क्राउड बेबीफेस टीम को जबरदस्त तरीके से चीयर कर रहा था। वहीं अंत में जब रोमन रेंस ने बतिस्ता पर जोरदर स्पीयर लगाया तब क्राउड का रिस्पॉन्स देखने लायक लम्हा साबित हुआ था।

2)रैंडी ऑर्टन vs बतिस्ता - WWE Extreme Rules 2009

जैफ हार्डी और ऐज के ऐतिहासिक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच से पहले WWE Extreme Rules पीपीवी में रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता के बीच WWE चैंपियनशिप मैच भी यादगार साबित हुआ था। दोनों इवॉल्यूशन में एक-दूसरे के पार्टनर हुआ करते थे, लेकिन स्टील केज के अंदर दोनों ने इस तरीके से फाइट की जैसे दोनों एक-दूसरे के जानी दुश्मन हों।

मैच की समयसीमा थोड़ी छोटी रही, लेकिन रिंग में शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। इस मुकाबले का अंत बतिस्ता की जीत के साथ हुआ, जिन्होंने ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी।

1)ब्रॉक लैसनर vs जॉन सीना - WWE Extreme Rules 2012

ब्रॉक लैसनर ने साल 2012 में WWE में वापसी की थी और अपने वापसी सैगमेंट में उन्होंने जॉन सीना पर अटैक किया था। द बीस्ट का वापसी के बाद सबसे पहला मैच Extreme Rules 2012 में ही हुआ था, जिसमें जॉन सीना और लैसनर Extreme Rules मैच में आमने-सामने आए थे।

लैसनर के आक्रामक रेसलिंग गेम के आगे जॉन का टिक पाना मुश्किल हो रहा था। वहीं शुरुआत में उनके माथे से खून भी बहने लगा था और अंत तक द चैंप का पूरा चेहरा खून से लथपथ हो चुका था। शुरुआत में पिछड़ने और काफी खून बहने के बाद भी सीना इस मैच को जीतने में सफल रहे थे।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications