WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2021 पीपीवी का आयोजन कुछ ही दिन की दूरी पर है, जिसके लिए कई धमाकेदार मैचों की घोषणा भी हो चुकी है। जिनमें रोमन रेंस (Roman Reigns), शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair), बैकी लिंच (Becky Lynch) और डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) अपने टाइटल्स को डिफेंड करने की कोशिश करेंगे।इनके अलावा भी कई दिलचस्प मुकाबलों को मैच कार्ड में शामिल किया गया है। Extreme Rules पीपीवी का इतिहास एक दशक से भी पुराना रहा है और इसमें अभी तक कई ऐतिहासिक मैच लड़े जा चुके हैं। ट्रिपल एच (Triple H), द अंडरटेकर (The Undertaker) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) समेत कई अन्य दिग्गज रेसलर्स भी इस पीपीवी में परफॉर्म कर चुके हैं।कुछ मौजूदा WWE सुपरस्टार्स भी हैं जो Extreme Rules पीपीवी के कई यादगार मैचों में परफॉर्म कर चुके हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स और उनके Extreme Rules पीपीवी में सबसे यादगार मैचों के बारे में बताएंगे।WWE सुपरस्टार (5)ऐज vs जैफ हार्डी - Extreme Rules 2009WWE Today In History 🌐@WWE__HistoryWWE Greatest Matches, No95! Edge Vs Jeff Hardy. Ladder Match, Extreme Rules 2009. @JEFFHARDYBRAND #WWENetwork #WWE http://t.co/9Bews68miZ4:17 AM · Feb 10, 20159458WWE Greatest Matches, No95! Edge Vs Jeff Hardy. Ladder Match, Extreme Rules 2009. @JEFFHARDYBRAND #WWENetwork #WWE http://t.co/9Bews68miZऐज ने असल में चोट के कारण साल 2011 में WWE से रिटायरमेंट ले ली थी। मगर उसके 9 साल बाद उन्होंने 2020 Royal Rumble मैच में एंट्री लेकर सबको चौंका दिया था। तभी से वो WWE रोस्टर के फुल-टाइम मेंबर बने हुए हैं और अभी तक रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन जैसे बड़े सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं।Extreme Rules 2009 के समय ऐज WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हुआ करते थे। इस पीपीवी के सबसे पहले संस्करण में उनका जैफ हार्डी के साथ लैडर मैच हुआ, जिसमें ऐज की चैंपियनशिप बेल्ट दांव पर लगी हुई थी। खास बात ये भी रही कि दोनों को बेहतरीन हार्डकोर रेसलर्स रहे हैं।HD#PunkSZN@harshitdwivedi_#SavageSoldiersEdge vs Jeff Hardy, ER 2009A ladder match for World Title and both mens are the genius of such matches.This match included everything. Brilliant aerial stuff and action.🔥Hardy climbed the ladder to win d title.But Punk cashed in & ruin Hardy's celebration.12:22 PM · Jul 9, 2020117#SavageSoldiersEdge vs Jeff Hardy, ER 2009A ladder match for World Title and both mens are the genius of such matches.This match included everything. Brilliant aerial stuff and action.🔥Hardy climbed the ladder to win d title.But Punk cashed in & ruin Hardy's celebration. https://t.co/6mX1lCdMDZइसलिए इस चैंपियनशिप मैच में शुरू से लेकर अंत तक बहुत तगड़ा एक्शन देखने को मिला, जिसके अंत में ऐज को हराकर हार्डी नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। लेकिन हार्डी अभी अपनी जीत को ढंग से सेलिब्रेट भी नहीं कर पाए थे तभी सीएम पंक ने Money in the Bank ब्रीफ़केस को कैशइन कर टाइटल अपने नाम कर लिया था।