2)रैंडी ऑर्टन vs बतिस्ता - WWE Extreme Rules 2009
Ad
Ad
जैफ हार्डी और ऐज के ऐतिहासिक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच से पहले WWE Extreme Rules पीपीवी में रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता के बीच WWE चैंपियनशिप मैच भी यादगार साबित हुआ था। दोनों इवॉल्यूशन में एक-दूसरे के पार्टनर हुआ करते थे, लेकिन स्टील केज के अंदर दोनों ने इस तरीके से फाइट की जैसे दोनों एक-दूसरे के जानी दुश्मन हों।
मैच की समयसीमा थोड़ी छोटी रही, लेकिन रिंग में शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। इस मुकाबले का अंत बतिस्ता की जीत के साथ हुआ, जिन्होंने ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
Edited by Aakanksha