1)ब्रॉक लैसनर vs जॉन सीना - WWE Extreme Rules 2012
Ad
Ad
ब्रॉक लैसनर ने साल 2012 में WWE में वापसी की थी और अपने वापसी सैगमेंट में उन्होंने जॉन सीना पर अटैक किया था। द बीस्ट का वापसी के बाद सबसे पहला मैच Extreme Rules 2012 में ही हुआ था, जिसमें जॉन सीना और लैसनर Extreme Rules मैच में आमने-सामने आए थे।
लैसनर के आक्रामक रेसलिंग गेम के आगे जॉन का टिक पाना मुश्किल हो रहा था। वहीं शुरुआत में उनके माथे से खून भी बहने लगा था और अंत तक द चैंप का पूरा चेहरा खून से लथपथ हो चुका था। शुरुआत में पिछड़ने और काफी खून बहने के बाद भी सीना इस मैच को जीतने में सफल रहे थे।
Edited by Aakanksha