#)रोमन रेंस - Guillotine Choke
रोमन रेंस साल 2020 में हील टर्न लेने से पहले स्पीयर को अपने फिनिशिंग मूव के तौर पर इस्तेमाल करते थे। उनके पास सबमिशन मूव की कमी थी, जो उन्हें हील टर्न के बाद दिया गया। पिछले कुछ समय में उन्हें Guillotine Choke नाम के सबमिशन मूव को लगाते देखा गया हा, जिसकी मदद से वो कई दिग्गज रेसलर्स को बेहोशी की हालत में भेज चुके हैं। इसे लगाने के लिए वो अपने विरोधी की गर्दन को जकड़ कर हवा में लटक जाते हैं और तब तक अपनी पकड़ ढीली नहीं छोड़ते तब तक उनका प्रतिद्वंदी बेहोशी की हालत में ना चला जाए।
Edited by Aakanksha