Oba Femi & Hardy Boyz Match Result: TNA Impact का हालिया एपिसोड WWE सुपरस्टार ओबा फेमी (Oba Femi) और दिग्गज स्टार्स हार्डी बॉयज़ (Hardy Boyz) के लिए बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा। इन तीनों को सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में द सिस्टम के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस बीच आगामी इवेंट के लिए दो तगड़े मैचों का ऐलान भी देखने को मिला है।
TNA Impact में NXT चैंपियन ओबा फेमी ने जैफ हार्डी और मैट हार्डी के साथ टीम बनाकर द सिस्टम के मूस, ब्रायन मायर्स और एडी एडवर्ड्स का सामना किया। इस मैच में हार्डी बॉयज़ और फेमी के जीतने की उम्मीद थी, लेकिन रिजल्ट एकदम विपरीत रहा। द सिस्टम ने सभी को चौंकाते हुए WWE के मौजूदा चैंपियन और दिग्गजों को करारी शिकस्त दी।
इस मैच के बाद द सिस्टम ने दिग्गज पर खतरनाक अटैक कर दिया और उन्हें बचाने के लिए जो हेंड्री और एलिजाह को आना पड़ा। अंत में पूर्व चैंपियन सैंटिनो मारेलो ने तगड़े मैचों का ऐलान कर दिया। उन्होंने बताया कि TNA Sacrifice में मूस और जैफ हार्डी के बीच X डिवीजन चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच होगा।
इसके अलावा एक 10 मैन टैग टीम मैच का ऐलान भी किया गया। इसमें एक तरफ द सिस्टम और द कोलंस के सामने मैट हार्डी, जो हेंड्री और एलिजाह होने वाले हैं। हालांकि, अभी भी उन्हें दो साथियों की जरूरत है। देखना होगा कि 14 मार्च को होने वाले Sacrifice पीपीवी में कौन उनके साथ टीम बनाता है। इसी इवेंट में माशा स्लैमोविच को कोरा जेड विमेंस नॉकआउट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाली हैं।
NXT Roadblock में दिखेगा WWE और TNA के सुपरस्टार्स का जलवा
NXT का अगला इवेंट Roadblock काफी जबरदस्त रहने की उम्मीद है। इसमें सिर्फ WWE के ही नहीं बल्कि TNA के सुपरस्टार्स भी परफॉर्म करते हुए दिखाई देने वाले हैं। 11 मार्च को होने वाले इस इवेंट में NXT चैंपियनशिप के लिए ओबा फेमी को मूस चैलेंज करने वाले हैं। इसके अलावा हार्डी बॉयज (मैट हार्डी और जैफ हार्डी) को TNA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप को WWE के नाथन फ्रेज़र और Axiom के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।