WWE दिग्गज ने Roman Reigns से ड्रीम मैच लड़ने की जताई इच्छा, क्या रिटायरमेंट से पहले मिलेगा मौका?

WWE
दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Jeff Hardy Addresses Match With Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) अपना बड़ा नाम बना चुके हैं। साल 2020 के बाद से कंपनी में उन्होंने जबरदस्त काम कर खूब वाहवाही लूटी। पॉल हेमन के साथ मिलकर उन्होंने ब्लडलाइन ग्रुप का निर्माण किया था, जो आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। 1316 दिन तक रोमन चैंपियन रहे थे। आए दिन कोई ना कोई दिग्गज रेंस के साथ रिंग साझा करने की इच्छा व्यक्त करता है। अब इस लिस्ट में जैफ हार्डी का नाम भी जुड़ गया है।

Ad

जैफ हार्डी ने कहा कि वो रिटायरमेंट से पहले रोमन रेंस के साथ ड्रीम मैच लड़ना चाहते हैं। हार्डी इस समय TNA में काम करते हैं, जहां पर वो टैग टीम चैंपियन हैं। साल 2027 से 2021 तक हार्डी और रोमन ने एक ही लॉकर रूम में काम किया। हालांकि, दोनों का कभी भी सिंगल्स मुकाबला नहीं हो पाया। जैफ का WWE के साथ आखिरी रन 2021 में खत्म हो गया था। हाल ही में WWE और TNA के बीच बहुत बड़ी पार्टनरशिप हुई है, जहां से जैफ के लिए वापसी के दरवाजे खुल गए हैं। अब फ्यूचर में दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

हाल ही जैफ हार्डी ने San Antonio Express-News को अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा कि रोमन रेंस के साथ उनका ड्रीम मैच लिस्ट में सबसे ऊपर है। जैफ ने कहा कि रिटायरमेंट से पहले वो रोमन का सामना करना चाहते हैं। दिग्गज के अनुसार,

मैं हमेशा कहता हूं कि मेरे ड्रीम मैचों में एक मुकाबला रोमन रेंस के साथ भी है। अभी भी ये बात मेरे दिमाग में है। करियर खत्म करने से पहले मैं ये मैच लड़ना चाहता हूं।

youtube-cover
Ad

2025 के Royal Rumble मैच में WWE सुपरस्टार रोमन रेंस का दिखेगा जलवा

आगामी Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट बहुत ही खास होने वाला है। मेंस रॉयल रंबल मैच में इस बार बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा ले रहे हैं। लंबे समय बाद रोमन रेंस का जलवा भी देखने को मिलेगा। साल 2020 में वो अंतिम बार इस मुकाबले में नज़र आए थे। सभी की नज़रें अब उनके दमदार प्रदर्शन पर टिकी हैं। कोई ना कोई बड़ा बवाल वो जरूर मचाएंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications