Best Roman Reigns Match 2024: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपने काम से मैचों को हमेशा ही शानदार किया है। 2024 भी इससे अछूता नहीं था, क्योंकि असली ट्राइबल चीफ ने हर मुकाबले में जान भर दी थी। वह चाहे सिंगल्स मैच का हिस्सा हों या फिर टैग टीम मुकाबला हो, पूर्व शील्ड मेंबर ने उम्मीद और प्रदर्शन की सभी हदों को पार कर दिया। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन बेहद जबरदस्त मैच बताने वाले हैं जो रोमन रेंस ने WWE में 2024 में लड़े हैं और उन्हें फैंस ने काफी पसंद किया।
#3 रोमन रेंस और द रॉक vs कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस ने WWE WrestleMania XL में चार चांद लगा दिए थे
द रॉक और रोमन रेंस vs कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस फैंस को WrestleMania XL नाईट 1 के मेन इवेंट में देखने को मिला था। इस मैच में शर्त थी कि रोड्स और रॉलिंस के हारने पर नाईट 2 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच ब्लडलाइन रूल्स के तहत होगा। रोमन रेंस ने मैच में विरोधियों पर हावी होते हुए खुद को सही से दिखाया। इस प्रयास में वह गलती कर बैठे और उन्होंने द रॉक को ही स्पीयर दे दिया। इसके चलते ऐसा लगा जैसे रोड्स और रॉलिंस जीत जाएंगे लेकिन द पीपल्स चैंपियन ने आखिरकार रोड्स को पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाई।
#2 WWE Survivor Series 2024 में WarGames मैच
Survivor Series 2024 में WarGames मैच के दौरान रोमन रेंस और उनकी ब्लडलाइन तथा सीएम पंक ने सोलो सिकोआ और उनकी ब्लडलाइन तथा ब्रॉन्सन रीड की हालत खराब कर दी थी। यह बात ठीक है कि रीड ने स्टील केज के ऊपर से जाकर सुनामी हिट करने का प्रयास किया था जिससे रोमन रेंस का जीवन और रेसलिंग करियर खत्म हो सकता था लेकिन द बेस्ट इन द वर्ल्ड ने उन्हें बचाया था। इसके बाद जेकब फाटू ने भी मैच में मुश्किल भरे पल किए लेकिन रोमन और उनके ग्रुप के सामने सोलो सिकोआ और उनका ग्रुप चित हो गया था। यह मैच एकदम धमाकेदार था।
#1 WWE WrestleMania XL में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच यादगार था
रोमन रेंस WrestleMania XL नाईट 2 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्लडलाइन रूल्स मैच में डिफेंड कर रहे थे। इस मुकाबले के दौरान जिमी उसो, सोलो सिकोआ और खुद द रॉक ने आकर दखल देना चाहा लेकिन यह सारे प्रयास फेल हो गए। जिमी की हालत जे उसो ने खराब कर दी, जबकि सोलो के लिए जॉन सीना ने वापसी की तो वहीं द ग्रेट वन को द अंडरटेकर ने चोकस्लैम दिया। इस सबके बीच सैथ रॉलिंस ने चेयर से असली ट्राइबल चीफ पर हमला करना चाहा पर वह सफल नहीं हुए। रोमन आखिरकार कोडी रोड्स के हाथों 1316 दिन बाद अपनी चैंपियनशिप हार गए थे।