WWE के मौजूदा चैंपियन ने फैंस को दिया बहुत बड़ा अपडेट, अपनी इंजरी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

सैमी ज़ेन इस समय द जजमेंट डे के खिलाफ नज़र आ रहे हैं
WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन इस समय चोटिल हैं

Sami Zayn: WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन (Sami Zayn) इस समय इंजर्ड चल रहे हैं। उनकी कोहनी में चोट लगी हुई है और इस बीच अपनी चोट को लेकर WWE टैग टीम चैंपियन सैमी ज़ेन ने बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि WWE रेसलमेनिया 39 (WrestleMania 39) के फर्स्ट नाइट के मेन इवेंट में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने द उसोज़ (The Usos) को हराकर अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी।

Ad

हाल में ही WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन ने रेयान सैटिन के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था। इस दौरान सैमी ज़ेन ने अपनी कोहनी की चोट को लेकर बात की। चोट को लेकर सैमी ज़ेन ने कहा कि उनकी इंजरी अभी ज्यादा सही नहीं है, लेकिन इस चोट की वजह से वो इन रिंग एक्शन से दूर नहीं होंगे। उन्होंने कहा,

"मैं काफी समय से छोटी-छोटी चोटों से जूझ रहा हूं, लेकिन ऐसी कोई भी चोट नहीं है, जिससे मुझे बहुत ज्यादा खतरा हो। हालांकि इस हफ्ते हुए अटैक के बाद मेरी कोहनी की चोट और ज्यादा बुरी हो गई है। जिसका मैं बदला लूंगा।"

youtube-cover
Ad

उन्होंने आगे कहा,

"इन चोटों की वजह से मुझे इस समय अपनी हेल्थ का ध्यान रखना पड़ रहा है ताकि मैं खुद को जल्द से जल्द ठीक कर सकूं। मुझे लगता है कि मैंने आप के एक छोटे से सवाल का बड़ा सा जवाब दे दिया है, लेकिन मेरी कोहली अभी ठीक है। ये बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है, लेकिन कुछ समय में ठीक हो जाएगी।

WWE में इस समय जजमेंट डे के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं सैमी ज़ेन

आपको बता दें कि मौजूदा अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन सैमी ज़ेन के पार्टनर केविन ओवेंस वीकली प्राग्रामिंग से दूर चल रहे हैं। उन्हें जजमेंट डे ने चोटिल कर दिया था। ज़ेन लगातार जजमेंट डे के खिलाफ दिखाई दे रहे हैं और उन्हें इंजर्ड जेडी मैकडॉनघ ने किया है, जोकि जल्द इस ग्रुप का हिस्सा बन सकते हैं।

इस बीच Raw के हालिया एपिसोड में भी जजमेंट डे के मेंबर्स ने सैमी ज़ेन और कोडी रोड्स पर बुरी तरह अटैक किया था। यहां तक कि ज़ेन को प्रीस्ट ने कमेंट्री टेबल पर भी पटका था। अब देखना होगा कि टैग टीम चैंपियन किस तरह अपना बदला लेते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications