WWE ने अपने नए सीजन की शुरुआत Day 1 के धमाकेदार एक्शन के साथ की है, जिसके मैच कार्ड में रोमन रेंस (Roman Reigns), बैकी लिंच (Becky Lynch) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे बड़े सुपरस्टार्स को शामिल किया गया था। मगर आखिरी समय पर खबर आई कि रोमन रेंस को COVID-19 हो गया है।
ट्राइबल चीफ ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी कि उनकी COVID-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, जिसके चलते उन्हें Day 1 पीपीवी के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से बाहर होना पड़ रहा है। अब उन्हें COVID-19 सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए कुछ दिनों के लिए क्वारंटीन रहना पड़ेगा।
काफी फैंस रोमन का मैच ना होने से काफी निराश भी हैं, लेकिन क्या ऐसा नहीं कहा जा सकता कि Day 1 पीपीवी में उनका मैच ना होना काफी हद तक सही बात रही। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 4 बड़े कारणों पर कि क्यों रोमन रेंस का Day1 पीपीवी से बाहर होना सही रहा।
#) रोमन रेंस WWE का बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने से वंचित रह जाते
पिछले काफी समय से रोमन रेंस अपने ऐतिहासिक WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप सफर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ब्रॉक लैसनर साल 2017-2018 के समय में 504 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहे थे, लेकिन एक-एक दिन बीतने के साथ रोमन रेंस इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब आते जा रहे हैं।
रेंस 2020 में Payback पीपीवी में नए यूनिवर्सल चैंपियन बने और असल में उन्हें लैसनर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए Royal Rumble 2022 तक चैंपियन बने रहने की जरूरत है। ट्राइबल चीफ का चैंपियनशिप सफर कुछ ही दिनों में 500 दिनों के आंकड़े छूने वाला है।
यह भी सत्य है कि रेंस दोबारा कभी इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब नहीं पहुंच पाएंगे और वो काफी समय से WWE के फेस सुपरस्टार बने हुए हैं। इसलिए इस तरह के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने के हकदार भी हैं, लेकिन किसी स्थिति में उन्हें हार के लिए बुक किया जाता तो रेंस हमेशा के लिए इस रिकॉर्ड को हासिल करने से वंचित रह जाते।
#) रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर दोनों हार से बच गए
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर आज तक वन-ऑन-वन मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 जीत दर्ज कर चुके हैं। उस दृष्टि से उनकी Day1 पीपीवी में भिड़ंत को देखने के लिए लोग भी उत्साहित थे। आपको याद दिला दें कि कुछ महीने पूर्व Crown Jewel में लैसनर को रेंस के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
अब अगर उन्हें Day 1 पीपीवी में हार झेलनी पड़ती तो ये उनकी WWE में लगातार तीसरी हार होती। WWE ऐसी स्थिति में थी कि हार से रेंस और लैसनर, दोनों को काफी नुकसान झेलना पड़ता। इसलिए रोमन रेंस का इस मैच से बाहर होना सही रहा और वो बड़ी हार से भी बच गए हैं।
#) रोमन रेंस का चैंपियनशिप सफर किसी बड़े इवेंट में ही समाप्त होना चाहिए
इस बात में कोई संदेह नहीं कि रोमन रेंस को हील कैरेक्टर में फैंस ने काफी पसंद किया है और उनका चैंपियनशिप सफर भी बहुत ऐतिहासिक रहा है। इस दौरान उन्होंने ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना और ऐज जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया है।
हालांकि Day1 पीपीवी का आयोजन भी नए साल के दिन हुआ, जिसमें जरूर कई यादगार चीज़ों का देखा जाना तय था। अब Day1 पीपीवी से रेंस के बाहर होने के बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि लैसनर से उनका मैच अब WrestleMania 38 में होगा। इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि ट्राइबल चीफ के इस यादगार चैंपियनशिप सफर का अंत WrestleMania जैसे किसी बड़े इवेंट में होना चाहिए।
#)ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले की भिड़ंत देखने को मिली
जैसा कि हमने आपको बताया कि COVID-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव आने की वजह से रोमन रेंस को Day1 पीपीवी से अपना नाम वापस लेना पड़ा। उस स्थिति में ब्रॉक लैसनर के पास कोई विरोधी ना होने के कारण उन्हें WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल किया गया, जिसमें बॉबी लैश्ले पहले से शामिल थे।
पिछले कई सालों से फैंस ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच की मांग करते आए हैं, इसलिए लैसनर के WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल होने से सोशल मीडिया पर 'लैश्ले vs लैसनर' टॉपिक ट्रेंड करने लगा था। हम भी चाहते हैं कि रेंस जल्द से जल्द COVID-19 से निजात पाएं, लेकिन उनके पीपीवी से बाहर होने के कारण ही फैंस को लैश्ले और लैसनर की भिड़ंत देखने को मिल सकी है।