WWE ने अपने नए सीजन की शुरुआत Day 1 के धमाकेदार एक्शन के साथ की है, जिसके मैच कार्ड में रोमन रेंस (Roman Reigns), बैकी लिंच (Becky Lynch) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे बड़े सुपरस्टार्स को शामिल किया गया था। मगर आखिरी समय पर खबर आई कि रोमन रेंस को COVID-19 हो गया है।Roman Reigns@WWERomanReignsI yearn to perform tonight at #WWEDay1 to defend my Universal Championship. However, unfortunately, earlier today I tested positive for COVID-19. Due to the proper protocols I am unable to compete as originally scheduled. I look forward to returning to action as soon as possible.4:37 AM · Jan 2, 2022347865530I yearn to perform tonight at #WWEDay1 to defend my Universal Championship. However, unfortunately, earlier today I tested positive for COVID-19. Due to the proper protocols I am unable to compete as originally scheduled. I look forward to returning to action as soon as possible.ट्राइबल चीफ ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी कि उनकी COVID-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, जिसके चलते उन्हें Day 1 पीपीवी के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से बाहर होना पड़ रहा है। अब उन्हें COVID-19 सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए कुछ दिनों के लिए क्वारंटीन रहना पड़ेगा।काफी फैंस रोमन का मैच ना होने से काफी निराश भी हैं, लेकिन क्या ऐसा नहीं कहा जा सकता कि Day 1 पीपीवी में उनका मैच ना होना काफी हद तक सही बात रही। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 4 बड़े कारणों पर कि क्यों रोमन रेंस का Day1 पीपीवी से बाहर होना सही रहा।#) रोमन रेंस WWE का बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने से वंचित रह जातेWWE_Rajib@apexDivo#wwe Universe are you ready for @WWERomanReigns vs @BrockLesnar at #WWEDay1 .WILL ROMAN BE ABLE TO RETAIN UNIVERSAL CHAMPIONSHIP AND SET A NEW RECORD AS LONGEST REIGNING UNIVERSAL CHAMPION OR WILL BE BE CONQUERED BY THE BEAST .Hit a like and rt to show your excitement 💥💯8:31 AM · Jan 1, 202241#wwe Universe are you ready for @WWERomanReigns vs @BrockLesnar at #WWEDay1 .WILL ROMAN BE ABLE TO RETAIN UNIVERSAL CHAMPIONSHIP AND SET A NEW RECORD AS LONGEST REIGNING UNIVERSAL CHAMPION OR WILL BE BE CONQUERED BY THE BEAST .Hit a like and rt to show your excitement 💥💯 https://t.co/9EB0YCoyoBपिछले काफी समय से रोमन रेंस अपने ऐतिहासिक WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप सफर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ब्रॉक लैसनर साल 2017-2018 के समय में 504 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहे थे, लेकिन एक-एक दिन बीतने के साथ रोमन रेंस इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब आते जा रहे हैं।रेंस 2020 में Payback पीपीवी में नए यूनिवर्सल चैंपियन बने और असल में उन्हें लैसनर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए Royal Rumble 2022 तक चैंपियन बने रहने की जरूरत है। ट्राइबल चीफ का चैंपियनशिप सफर कुछ ही दिनों में 500 दिनों के आंकड़े छूने वाला है।यह भी सत्य है कि रेंस दोबारा कभी इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब नहीं पहुंच पाएंगे और वो काफी समय से WWE के फेस सुपरस्टार बने हुए हैं। इसलिए इस तरह के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने के हकदार भी हैं, लेकिन किसी स्थिति में उन्हें हार के लिए बुक किया जाता तो रेंस हमेशा के लिए इस रिकॉर्ड को हासिल करने से वंचित रह जाते।