WWE डे 1 (Day 1) 2022 अगला पीपीवी है और इस पीपीवी के शुरू होने में बस कुछ ही घंटों का समय रह गया है। इस पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (RomanReigns) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का मैच होने जा रहा है। हालांकि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Crown Jewel 2021 में मैच देखने को मिल चुका है लेकिन इसके बावजूद भी Day 1 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच होने जा रहे मैच को लेकर फैंस के मन में रोमांच बना हुआ है। View this post on Instagram Instagram Postऐसा इसलिए है क्योंकि अभी तक इस मैच का बिल्ड-अप काफी शानदार रहा है और हाल ही में ट्राइबल चीफ द्वारा पॉल हेमन को द ब्लडलाइन से निकाले जाने की वजह से भी इस मैच को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ चुकी है।देखा जाए तो यह Day 1 में होने जा रहा सबसे बड़ा मैच है और इस मैच में कई सुपरस्टार्स के दखल की संभावना भी बनी हुई है। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि Day 1 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर के मैच में दखल दे सकते हैं।4 & 3- WWE Day 1 में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर मैच में द उसोज दखल दे सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज, द ब्लडलाइन में शामिल होने के बाद से ही कई मौकों पर रोमन रेंस को उनका यूनिवर्सल टाइटल रिटेन करने में मदद कर चुके हैं। बता दें, द उसोज ने WWE Crown Jewel 2021 में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में भी दखल देकर रोमन को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ टाइटल रिटेन करने में मदद की थी।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि द उसोज Day 1 में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में भी दखल देते हुए रोमन रेंस को मैच में जीत दिलाने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि द उसोज इस बार भी रोमन की मैच जीतने में मदद कर पाते हैं या नहीं। कुछ हफ्तों पहले ही लैसनर ने द उसोज के ऊपर अटैक किया था और वो इसका बदला लेना चाहेंगे।