WWE का अगला पीपीवी डे 1 (Day 1) रहने वाला है। इस इवेंट के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है। पीपीवी में कई बड़े मैच देखने को मिलेंगे। रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का मैच मेन इवेंट में बुक किया जा सकता है। दोनों ही सुपरस्टार्स यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में आमने-सामने आने वाले हैं। इस मैच से फैंस की काफी ज्यादा उम्मीदें बनी हुई हैं।रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच पहले भी कई मैच हो चुके हैं। उनके मुकाबले हमेशा ही रोचक और धमाकेदार रहते हैं। इसी वजह से Day 1 में होने वाले मुकाबले पर भी सभी प्रशंसकों की निगाहें रहने वाली हैं। रोमन ने Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर को पराजित कर दिया था और अब उनके बीच रीमैच हो रहा है। View this post on Instagram Instagram Postयह बात तो तय है कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा। हालांकि, हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर इस मुकाबले का अंत किस तरीके से देखने को मिल सकता है। WWE अलग-अलग तरीकों से मैच को खत्म करके इसे खास बना सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे Day 1 पीपीवी में होने वाले रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल टाइटल मैच का अंत हो सकता है।5- WWE Day 1 में ब्रॉक लैसनर की आसानी से जीत View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गज सुपरस्टार को पराजित करना आसान नहीं है। उन्हें पहले ही रोमन रेंस के खिलाफ कमजोर दिखा दिया गया है लेकिन अब उन्हें जरूर अच्छी बुकिंग मिलेगी। ब्रॉक लैसनर पिछले मैच का बदला लेना चाहेंगे और वो यहां जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश कर सकते हैं।ब्रॉक लैसनर आसानी से किसी भी स्टार को पराजित करने का दम रखते हैं। वो यूनिवर्सल टाइटल मैच में रोमन रेंस को भी हरा सकते हैं। Day 1 में ब्रॉक लैसनर अपने दुश्मन की बुरी हालत कर सकते हैं और बिना किसी चीटिंग के ट्राइबल चीफ पर एक अहम जीत दर्ज करते हुए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।