WWE का अगला पीपीवी डे 1 (Day 1) होने वाला है, जोकि अब अगले साल न्यू ईयर के दिन 1 जनवरी 2022 (भारत में 2 जनवरी 2022) को लाइव आने वाला है। यह पीपीवी काफी ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि पहली बार WWE नए साल के दिन किसी पीपीवी का आयोजन कराने वाली है।Roman Reigns@WWERomanReignsI don’t follow anyone. On any show. Life in the Main Event. #Smackdown #WWEDay17:54 AM · Dec 4, 2021208992112I don’t follow anyone. On any show. Life in the Main Event. #Smackdown #WWEDay1 https://t.co/Q6DYEiokkEआपको बता दें कि Day 1 पीपीवी एटलांटा के स्टेट फार्म एरीना, जॉर्जिया से लाइव आने वाला है। WWE ने इस पीपीवी के लिए 8 जबरदस्त मैचों का ऐलान किया है, जिसमें 5 मुकाबले चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं।रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इसके अलावा बिग ई अपनी WWE चैंपियनशिप को फैटल 4वे मैच में सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले और केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। SmackDown टैग टीम चैंपियंस के लिए द उसोज़ और द न्यू डे का मुकाबला होने वाला है। बैकी लिंच भी Raw विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाली हैं। Raw टैग टीम चैंपियनशिप को स्ट्रीट प्रॉफि्ट्स के खिलाफ RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) डिफेंड करने वाले हैं।WWE Day 1 2022 में इस साल कौन - कौन से मैच होने वाले हैं?1-) रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियन) vs ब्रॉक लैसनर - यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच2-) बिग ई (चैंपियन) vs केविन ओवेंस vs सैथ रॉलिंस vs बॉबी लैश्ले - WWE चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैच3-) जिमी और जे उसो, द उसोज़ (चैंपियंस) vs कोफी किंग्सटन और किंग ज़ेवियर वुड्स (न्यू डे) - SmackDown टैग टीम चैंपियंस के लिए टैग टीम मैच4-) द मिज vs ऐज - नॉन टाइटल सिंगल्स मैच5-) बैकी लिंच (चैंपियन) vs लिव मॉर्गन (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)6-) ड्रू मैकइंटायर vs मैडकैप मॉस नॉन टाइटल सिंगल्स मैच7-) RK-Bro, रैंडी ऑर्टन और रिडल (चैंपियन) vs द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच)8-) शेमस और रिज हॉलैंड vs सिजेरो और रिकोशे (किक-ऑफ शो में होने वाला टैग टीम मैच)Kevin@FightOwensFightTWENTY-6 DAYS UNTIL I, KEVIN OWENS, BECOME @WWE CHAMPION!!!BEGIN REJOICING!!!TIME FOR STEEL CAGE MATCH AGAINST BIG E ON RAW SOON.5:26 AM · Dec 7, 20214560215TWENTY-6 DAYS UNTIL I, KEVIN OWENS, BECOME @WWE CHAMPION!!!BEGIN REJOICING!!!TIME FOR STEEL CAGE MATCH AGAINST BIG E ON RAW SOON.आपको बता दें कि Day 1 पीपीवी में Raw और SmackDown रोस्टर के कई सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। इस पीपीवी में होने वाले रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के ऊपर सभी की नजर सबसे ज्यादा रहने वाली है। इसके अलावा ऐज vs द मिज का मैच भी काफी ज्यादा जबरदस्त साबित हो सकता है।