WWE Day 1 2022 का मैचकार्ड, भारत में कब, कहां, कितने बजे और कैसे लाइव देखा जा सकता है?

WWE Day 1 पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होगा
WWE Day 1 पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होगा

WWE नए साल के दिन फैंस के लिए खास पीपीवी डे 1 (Day 1) लेकर आ रहा है। यह WWE इतिहास में पहला मौका होने वाला है जब नए साल के दिन किसी पीपीवी का आयोजन होगा और इसी वजह से फैंस में इस पीपीवी को लेकर काफी ज्यादा उत्सुकता नजर आ रही है। इसमें दोनों ब्रांड रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के कई बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं।

आपको बता दें कि Day 1 पीपीवी में रोमन रेंस, बैकी लिंच, द उसोज ( जिमी उसो और जे उसो), बिग ई, सैथ रॉलिंस, ब्रॉक लैसनर, केविन ओवेंस, लिव मॉर्गन, ड्रू मैकइंटायर, न्यू डे (कोफी किंग्सटन और किंग वुड्स), मैडकैप मॉस, द मिज, ऐज, रैंडी ऑर्टन, रिडल जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं।

WWE Day 1 2022 को भारत में कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं?

Day 1 पीपीवी 1 जनवरी (भारत में 2 जनवरी) को लाइव आने वाला है। इस पीपीवी का आयोजन एटलांटा, जॉर्जिया के स्टेट फार्म एरीना में होने वाला है। आप Day 1 पीपीवी को भारतीय समयअनुसार सुबह 6:30 बजे से लाइव देख सकते हैं। इस पीपीवी का लाइव टेलिकास्ट इंग्लिश और हिंदी में सोनी टेन नेटवर्क पर होने वाला है। इसके अलावा आप स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी पर भी पल-पल की अपडेट पा सकते हैं।

WWE Day 1 पीपीवी का अबतक का मैच कार्ड?

1- बिग ई vs केविन ओवेंस vs सैथ रॉलिंस vs बॉबी लैश्ले - WWE चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैच

2- बैकी लिंच vs लिव मॉर्गन - RAW विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच

3- RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) vs द स्ट्रीट प्रॉफिट्स - Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए टैग टीम मैच

4- द उसोज vs द न्यू डे - SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए टैग टीम मैच

5- रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर - यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच

6- ऐज vs द मिज - नॉन टाइटल सिंगल्स मैच

7- ड्रू मैकइंटायर vs मैडकैप मॉस - नॉन टाइटल सिंगल्स मैच

8- सिजेरो और रिकोशे vs शेमस और मैडकैप मॉस (किकऑफ- शो)

WWE ने Day 1 पीपीवी के लिए 8 मैचों का ऐलान किया है। इसमें 5 मैच चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं, तो तीन नॉन टाइटल मैच भी पीपीवी में होंगे। WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशिप, Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच, SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप और Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच पीपीवी में होने वाला है। इसके अलावा पीपीवी अमेरिकन हिप-हॉप रैप ग्रुप 'Migos' स्पेशल अपीयरेंस देने वाले हैं।