WWE नए साल के दिन फैंस के लिए खास पीपीवी डे 1 (Day 1) लेकर आ रहा है। यह WWE इतिहास में पहला मौका होने वाला है जब नए साल के दिन किसी पीपीवी का आयोजन होगा और इसी वजह से फैंस में इस पीपीवी को लेकर काफी ज्यादा उत्सुकता नजर आ रही है। इसमें दोनों ब्रांड रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के कई बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं।WWE@WWEAcknowledge and admire the official poster for #WWEDay1. @WWERomanReigns | @peacockTV5:00 AM · Dec 20, 202186041096Acknowledge and admire the official poster for #WWEDay1. @WWERomanReigns | @peacockTV https://t.co/OVraBouiR7आपको बता दें कि Day 1 पीपीवी में रोमन रेंस, बैकी लिंच, द उसोज ( जिमी उसो और जे उसो), बिग ई, सैथ रॉलिंस, ब्रॉक लैसनर, केविन ओवेंस, लिव मॉर्गन, ड्रू मैकइंटायर, न्यू डे (कोफी किंग्सटन और किंग वुड्स), मैडकैप मॉस, द मिज, ऐज, रैंडी ऑर्टन, रिडल जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं।WWE Day 1 2022 को भारत में कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं?Day 1 पीपीवी 1 जनवरी (भारत में 2 जनवरी) को लाइव आने वाला है। इस पीपीवी का आयोजन एटलांटा, जॉर्जिया के स्टेट फार्म एरीना में होने वाला है। आप Day 1 पीपीवी को भारतीय समयअनुसार सुबह 6:30 बजे से लाइव देख सकते हैं। इस पीपीवी का लाइव टेलिकास्ट इंग्लिश और हिंदी में सोनी टेन नेटवर्क पर होने वाला है। इसके अलावा आप स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी पर भी पल-पल की अपडेट पा सकते हैं।WWE Day 1 पीपीवी का अबतक का मैच कार्ड?1- बिग ई vs केविन ओवेंस vs सैथ रॉलिंस vs बॉबी लैश्ले - WWE चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैच2- बैकी लिंच vs लिव मॉर्गन - RAW विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच3- RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) vs द स्ट्रीट प्रॉफिट्स - Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए टैग टीम मैच4- द उसोज vs द न्यू डे - SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए टैग टीम मैच5- रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर - यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच6- ऐज vs द मिज - नॉन टाइटल सिंगल्स मैच7- ड्रू मैकइंटायर vs मैडकैप मॉस - नॉन टाइटल सिंगल्स मैच8- सिजेरो और रिकोशे vs शेमस और मैडकैप मॉस (किकऑफ- शो)WWE@WWEWho walks out of #WWEDay1 as #WWERaw #WomensChampion?@YaOnlyLivvOnce@BeckyLynchWWE8:55 AM · Dec 21, 20212512418Who walks out of #WWEDay1 as #WWERaw #WomensChampion?@YaOnlyLivvOnce@BeckyLynchWWE https://t.co/zkUCdIZa2xWWE ने Day 1 पीपीवी के लिए 8 मैचों का ऐलान किया है। इसमें 5 मैच चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं, तो तीन नॉन टाइटल मैच भी पीपीवी में होंगे। WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशिप, Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच, SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप और Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच पीपीवी में होने वाला है। इसके अलावा पीपीवी अमेरिकन हिप-हॉप रैप ग्रुप 'Migos' स्पेशल अपीयरेंस देने वाले हैं।