WWE का अगला पीपीवी डे 1 (Day 1) रहने वाला है। यह इवेंट 2022 की शुरुआत में देखने को मिलेगा। WWE ने पहले ही कई धमाकेदार मैचों का ऐलान कर दिया। Day 1 में कुछ चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेंगे वहीं कुछ सिंगल्स मैच भी बुक किए जाएंगे। WWE पहली बार इस इवेंट का आयोजन करने वाला है। इसी वजह से उम्मीद है कि यह काफी बढ़िया साबित होगा और आगे भी WWE इसे जारी रखेगा। View this post on Instagram Instagram Postहर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर Day 1 पीपीवी में होने वाले मैचों में किन सुपरस्टार्स की जीत हो सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Day 1 पीपीवी में होने वाले सभी मैचों और उनके संभावित नतीजों के बारे में बात करने वाले हैं और जानेंगे कि किन स्टार्स का पलड़ा इस इवेंट में भारी रह सकता है।- WWE Day 1 में ऐज vs द मिज़ View this post on Instagram Instagram Postऐज और द मिज़ के बीच मैच के लिए हर कोई उत्साहित है। किसी ने नहीं सोचा था कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होगा। Raw के एक एपिसोड में ऐज ने वापसी की थी और उनके इसी सैगमेंट में द मिज़ का रिटर्न भी देखने को मिला था। बाद में दोनों के बीच आधिकारिक रूप से मैच तय हो गया। अभी तक दोनों की दुश्मनी काफी रोचक रही है और उन्होंने अपने मैच को हाइप करने की पूरी कोशिश की है।ऐज और द मिज़ का यह मैच काफी बढ़िया साबित हो सकता है। दोनों ही सुपरस्टार्स अच्छे मैच देने के लिए जाते जाते हैं। WWE Day 1 पीपीवी की शुरुआत इस धमाकेदार मैच से कर सकता है। द मिज़ को अपनी पत्नी मरीस से मदद मिल सकती है। वो मैच में अहम किरदार निभा सकती हैै। हालांकि, इस मैच में ऐज का पलड़ा भारी रह सकता है और वो 2022 की शुरुआत में एक बड़ी जीत अपने नाम दर्ज कर सकते हैं। मुकाबले में ऐज की हार होना मुश्किल है।संभावित नतीजा: ऐज की जीत होगी