WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) कोरोना पॉजिटिव हो गए है। रोमन रेंस का डे 1 (Day 1) में ब्रॉक लैसनर के साथ होने वाला यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच अब रद्द कर दिया गया है। ये बहुत बड़ा झटका फैंस और WWE को लगा है। रोमन रेंस ने खुद कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही है। फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) इस शो में जरूर दिखाई देंगे।Day 1 में WWE चैंपियनशिप के लिए होगा फैटल 5वे मैचरोमन रेंस के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मैच कार्ड में अब बड़ा बदलाव कर दिया गया है। ब्रॉक लैसनर अब WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल हो गए है। WWE चैंपियनशिप के लिए इस पीपीवी में फैंस को फैटल 5वे मैच देखने को मिलेगा। बिग ई अपनी WWE चैंपियनशिप को सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। WWE ने खुद ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी।WWE@WWEBREAKING: @BrockLesnar to challenge for WWE Championship tonight in Fatal 5-Way Match at #WWEDay1 following @WWERomanReigns testing positive for COVID-19. ms.spr.ly/6016Z58eq4:37 AM · Jan 2, 2022113352591BREAKING: @BrockLesnar to challenge for WWE Championship tonight in Fatal 5-Way Match at #WWEDay1 following @WWERomanReigns testing positive for COVID-19. ms.spr.ly/6016Z58eq https://t.co/WrRFmDSRjRWWE ने ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस की राइवलरी को खास अंदाज में बिल्ड किया था लेकिन अब चीजें गड़बड़ हो गई है। आगे की स्टोरीलाइन भी पूरी तरह प्रभावित हो चुकी है। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के लिए WWE ने बहुत बड़ा प्लान तैयार किया था। अब ये प्लान पूरी तरह रद्द हो गए है। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मैच पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई थी।WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाला ये फैटल 5वे मैच काफी तगड़ा होगा। ब्रॉक लैसनर इससे पहले सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस के साथ रिंग शेयर कर चुके हैं। इस मैच में सबसे बड़ा मोमेंट भी फैंस को अब देखने को मिलेगा। ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले आमने-सामने होंगे। ये मोमेंट WWE में अभी तक कभी देखने को नहीं मिला था। बिग ई के सामने भी अब बड़ी चुनौती आ गई है। ब्रॉक लैसनर को इस मैच में शामिल कर WWE ने ये शो काफी रोमांचक बना दिया है। रोमन रेंस के इस शो में ना रहने से जरूर फैंस को निराशा होगी। देखना होगा कि ब्रॉक लैसनर अब WWE चैंपियनशिप जीत पाते हैं या नहीं।