Create

ब्रॉक लैसनर के Day 1 में WWE चैंपियन बनने के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं का आया सैलाब 

WWE Day 1 2022 में ब्रॉक लैसनर ने रचा इतिहास
WWE Day 1 2022 में ब्रॉक लैसनर ने रचा इतिहास

WWE डे 1 (Day 1) 2022 का धमाकेदार अंत हुआ। मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए बिग ई (Big E), केविन ओवेंस (Kevin Owens), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच फैटल 5वे मैच देखने को मिला। इस मैच को अंत में ब्रॉक लैसनर ने बिग ई को F5 देते हुए जीता। इसी के साथ ब्रॉक लैसनर एक बार फिर WWE चैंपियन बन गए हैं।

ब्रॉक लैसनर साल 2020 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को हारे थे और इसके बाद उनकी यह पहली चैंपियनशिप जीत भी है। फैंस भी ब्रॉक लैसनर के WWE चैंपियन बनने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं और उनकी तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।

WWE Day 1 2022 में ब्रॉक लैसनर के नए चैंपियन बनने के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा:

(WWE Day 1 का मेन इवेंट काफी जबरदस्त था। बिग ई के लिए बुरा लगा, लेकिन मैं ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले की फिउड में उत्साहित हूं।

@WWE @BrockLesnar That was a great main event. Felt bad for E, but I’m interested in a Lesnar vs Lashley feud.

(मैं पहली बार ब्रॉक लैसनर के WWE चैंपियनशिप जीतने के बाद काफी खुश हूं।)

@TheInsanartist It's the first time, im happy that brock lesnar wins a wwe championship

(ब्रॉक लैसनर आपने यह टाइटल अर्न किया। आपको बहुत-बहुत बधाई।)

@BrockLesnar you rocked @WWE tonight! You have definitely earned your title congratulations. 👏👏 #WWEDay1 #AwesomeMatch #LovedIt #ActionPack

(क्या अब ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले WrestleMania में देखने को मिलेगा। मैं इस मैच के लिए तैयार हूं।")

If this leads to Brock Lesnar Vs Bobby Lashley at WrestleMania, I'm down for it. #WWEDay1 twitter.com/WWE/status/147…

(अब देखना होगा कि आगे जाकर WWE किस तरह बिग ई को बुक करती है। मुझे बिग ई पसंद हैं और मेरे हिसाब से वो अच्छे WWE चैंपियन थे। ब्रॉक लैसनर पार्ट टाइम चैंपियन के तौर पर बीच-बीच में ही नजर आएंगे)

Be interesting to see how there going to book Big E going forward. I like Big E I thought he was great as WWE Champion.Making part timers like Brock Lesnar the centre of attention and making the likes Brock Lesnar WWE Champion who will make the odd appearance here and there

(ब्रॉक लैसनर को बधाई। वो अब WWE Raw के ऑफिशियल मेंबर बन गए हैं। )

Congrates @BrockLesnar, he officially member of Monday Night Raw. @WWE https://t.co/IsdyQEXoBX

(बिग ई ने WWE चैंपियन के तौर पर औसत प्रदर्शन किया। WWE उनके साथ और ज्यादा कर सकती थी। अब ब्रॉक लैसनर चैंपियन हैं, तो हमें WrestleMania में रोमन रेंस vs लैसनर का बिल्डअप देखने को मिल सकता है)

@DESTRUC33063532 Best decision of the night definitely got me hyped for WrestleMania to hoping to see a title unification between Lesnar and Roman and Bobby Lashley vs Brock Lesnar happening real soon

(Day 1 में लिया गया सबसे बेस्ट फैसला और इसी वजह से WrestleMania के लिए हाइप बढ़ गया है। उम्मीद करते हैं कि वहां पर लैसनर और रोमन रेंस के बीच मैच के जरिए दोनों टाइटल को एक किया जाए। इसके अलावा जल्द ही लैसनर और लैश्ले का मैच हो सकता है।)

@DESTRUC33063532 Best decision of the night definitely got me hyped for WrestleMania to hoping to see a title unification between Lesnar and Roman and Bobby Lashley vs Brock Lesnar happening real soon

(बीस्ट, ब्रॉक लैसनर की वापसी हो गई है और अब वो एक बार फिर रूल करेंगे।)

@WWE @BrockLesnar The Beast is back and he will rule once again.

(मैंने सोचा था कि ब्रॉक लैसनर नहीं बल्कि सैथ रॉलिंस टाइटल को जीतेंगे।)

if anything i thought seth was most likely to win the title, not brock lesnar😭

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment