WWE डे 1 (Day 1) 2022 बहुत ही जबरदस्त प्रीमियम लाइव इवेंट साबित हुआ। यह इवेंट निश्चित ही उम्मीद से कई गुना बेहतर साबित हुआ। Day 1 के शुरू होने से पहले रोमन रेंस (Roman Reigns) कोविड पॉजिटिव होने के कारण बाहर हो गए थे और तब हर किसी को डर था कि बिना रोमन रेंस के यह शो कैसा रहेगा।
Day 1 में हुए सभी मैचों की क्वालिटी काफी ज्यादा जबरदस्त रही। हालांकि फैंस को WWE चैंपियनशिप मैच का बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि इसमें ब्रॉक लैसनर को शामिल किया गया था। लैसनर के शामिल होने से मैच की स्टार पावर में इजाफा हुआ था। इस मैच ने पूरी तरह डिलीवर किया और यह मुकाबला काफी तेजी से आगे बढ़ा।
ब्रॉक लैसनर का F5 एवं सुपलेक्स, बिग ई का बिंग एंडिंग, बॉबी लैश्ले का हर्ट लॉक एवं स्पीयर और केविन ओवेंस-सैथ रॉलिंस का टीम वर्क इस मैच में देखने को मिल। हालांकि अंत में ब्रॉक लैसनर ने बिग ई को F5 देते हुए पिन किया और अंत में इस मैच को जीत लिया। इसी के साथ ब्रॉक लैसनर एक बार फिर WWE चैंपियन बनने में कामयाब हुए।
ब्रॉक लैसनर WWE में आखिरी बार WWE चैंपियन ही रहे थे, जिसे वो 2022 में हुए WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हार गए थे। हालांकि एक बार फिर ब्रॉक लैसनर ने इस चैंपियनशिप को जीत लिया। ब्रॉक लैसनर ने इस मैच में केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस और बिग ई को अपने जबरदस्त मूव्स का शिकार बनाया। यह इवेंट उनके लिए बहुत ज्यादा यादगार रहा।
WWE Day 1 2022 के मेन इवेंट में हुए WWE चैंपियनशिप मैच की जबरदस्त फोटो पर नजर डालते हैं:
WWE चैंपियनशिप के लिए फैटल 5वे मैच शुरू होने के बाद एक तरफ सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस ने मिलकर ब्रॉक लैसनर के ऊपर अटैक किया। दूसरी तरफ बॉबी लैश्ले और बिग ई लड़ते हुए रिंग से बाहर ही चले गए थे।
केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस द्वारा किए गए अटैक से खुद को बचाने के बाद ब्रॉक लैसनर ने इन दोनों ही सुपरस्टार्स को रिंग में सुपलेक्स सिटी की सैर कराई। बीस्ट के इस अटैक से सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस खुद को बचाने में कामयाब नहीं हुए।