WWE Day 1 2022: WWE चैंपियनशिप मैच की 9 जबरदस्त तस्वीरें जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए

WWE Day 1 2022 ब्रॉक लैसनर के लिए बहुत ज्यादा यादगार रहा
WWE Day 1 2022 ब्रॉक लैसनर के लिए बहुत ज्यादा यादगार रहा

WWE डे 1 (Day 1) 2022 बहुत ही जबरदस्त प्रीमियम लाइव इवेंट साबित हुआ। यह इवेंट निश्चित ही उम्मीद से कई गुना बेहतर साबित हुआ। Day 1 के शुरू होने से पहले रोमन रेंस (Roman Reigns) कोविड पॉजिटिव होने के कारण बाहर हो गए थे और तब हर किसी को डर था कि बिना रोमन रेंस के यह शो कैसा रहेगा।

Day 1 में हुए सभी मैचों की क्वालिटी काफी ज्यादा जबरदस्त रही। हालांकि फैंस को WWE चैंपियनशिप मैच का बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि इसमें ब्रॉक लैसनर को शामिल किया गया था। लैसनर के शामिल होने से मैच की स्टार पावर में इजाफा हुआ था। इस मैच ने पूरी तरह डिलीवर किया और यह मुकाबला काफी तेजी से आगे बढ़ा।

ब्रॉक लैसनर का F5 एवं सुपलेक्स, बिग ई का बिंग एंडिंग, बॉबी लैश्ले का हर्ट लॉक एवं स्पीयर और केविन ओवेंस-सैथ रॉलिंस का टीम वर्क इस मैच में देखने को मिल। हालांकि अंत में ब्रॉक लैसनर ने बिग ई को F5 देते हुए पिन किया और अंत में इस मैच को जीत लिया। इसी के साथ ब्रॉक लैसनर एक बार फिर WWE चैंपियन बनने में कामयाब हुए।

ब्रॉक लैसनर WWE में आखिरी बार WWE चैंपियन ही रहे थे, जिसे वो 2022 में हुए WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हार गए थे। हालांकि एक बार फिर ब्रॉक लैसनर ने इस चैंपियनशिप को जीत लिया। ब्रॉक लैसनर ने इस मैच में केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस और बिग ई को अपने जबरदस्त मूव्स का शिकार बनाया। यह इवेंट उनके लिए बहुत ज्यादा यादगार रहा।

WWE Day 1 2022 के मेन इवेंट में हुए WWE चैंपियनशिप मैच की जबरदस्त फोटो पर नजर डालते हैं:

WWE सुपरस्टार्स बिग ई, केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर
WWE सुपरस्टार्स बिग ई, केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर

WWE चैंपियनशिप के लिए फैटल 5वे मैच शुरू होने के बाद एक तरफ सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस ने मिलकर ब्रॉक लैसनर के ऊपर अटैक किया। दूसरी तरफ बॉबी लैश्ले और बिग ई लड़ते हुए रिंग से बाहर ही चले गए थे।

WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर सुपलेक्स देते हुए
WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर सुपलेक्स देते हुए

केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस द्वारा किए गए अटैक से खुद को बचाने के बाद ब्रॉक लैसनर ने इन दोनों ही सुपरस्टार्स को रिंग में सुपलेक्स सिटी की सैर कराई। बीस्ट के इस अटैक से सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस खुद को बचाने में कामयाब नहीं हुए।

ब्रॉक लैसनर ने WWE Day 1 में पूरी तरह से दिखाई अपनी ताकत
ब्रॉक लैसनर ने WWE Day 1 में पूरी तरह से दिखाई अपनी ताकत

#) WWE Day 1 के लिए जब ऐलान किया गया था कि ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होंगे, तभी से हर कोई ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच रिंग में भिड़ंत देखना चाहता था। इस मैच के दौरान ऐसा हुआ भी, लेकिन इस बार पूरी तरह से बॉबी लैश्ले का दबदबा देखने को मिला। बॉबी लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर को दो बार स्पीयर दिया और यहां तक कि उन्हें हर्ट लॉक में भी फंसाया। अंत में लैसनर मुश्किल से बचने में कामयाब हुए थे।

पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर को बैरिकेड के ऊपर खतरनाक स्पीयर दिया
पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर को बैरिकेड के ऊपर खतरनाक स्पीयर दिया
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को रिंग में जबरदस्त स्पीयर देते हुए बॉबी लैश्ले
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को रिंग में जबरदस्त स्पीयर देते हुए बॉबी लैश्ले
ब्रॉक लैसनर को बॉबी लैश्ले अपने सबमिशन मूव हर्ट लॉक देते हुए
ब्रॉक लैसनर को बॉबी लैश्ले अपने सबमिशन मूव हर्ट लॉक देते हुए

#) WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर ने ना सिर्फ अपने प्रतिद्वंदियों को सुपलेक्स सिटी की सैर कराई बल्कि उन्हें जबरदस्त F5 भी दिए। लैसनर ने केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस को एक-एक बार F5 दिया। इसके अलावा उन्होंने बिग ई को दो बार F5 दिया। अंत में लैसनर ने बिग ई को F5 देने के बाद पिन करके WWE चैंपियनशिप को जीता था।

पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस को F5 देते हुए ब्रॉक लैसनर
पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस को F5 देते हुए ब्रॉक लैसनर
WWE सुपरस्टार बिग ई को ब्रॉक लैसनर ने दो बार दिया F5
WWE सुपरस्टार बिग ई को ब्रॉक लैसनर ने दो बार दिया F5
पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस को जबरदस्त F5 देते हुए 'बीस्ट' ब्रॉक लैसनर
पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस को जबरदस्त F5 देते हुए 'बीस्ट' ब्रॉक लैसनर

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications