#) WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर ने ना सिर्फ अपने प्रतिद्वंदियों को सुपलेक्स सिटी की सैर कराई बल्कि उन्हें जबरदस्त F5 भी दिए। लैसनर ने केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस को एक-एक बार F5 दिया। इसके अलावा उन्होंने बिग ई को दो बार F5 दिया। अंत में लैसनर ने बिग ई को F5 देने के बाद पिन करके WWE चैंपियनशिप को जीता था।
Edited by मयंक मेहता