WWE डे 1 (Day 1) पीपीवी के आयोजन में एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है और बता दें, इस पीपीवी का आयोजन 1 जनवरी (भारत में 2 जनवरी) को होने जा रहा है। इस पीपीवी से पहले Raw और SmackDown के केवल 1-1 एपिसोड बचे हुए हैं और इन दोनों शोज के जरिए WWE Day 1 के बिल्ड-अप का सही अंत कराना चाहेगी। बता दें, Day 1 के लिए अभी तक कुल 7 मैचों का ऐलान किया जा चुका है।अगर Day 1 में होने जा रहे कुछ प्रमुख मैचों की बात की जाए तो इस पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। वहीं, WWE चैंपियन बिग ई को पीपीवी में फेटल 4वे मैच में बॉबी लैश्ले, केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना है। इन मैचों के अलावा भी शो में कई बेहतरीन मैच देखने को मिलने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम WWE Day 1 में होने जा रहे 4 ऐसे मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिनमें दखल की संभावना सबसे ज्यादा है।4- WWE Day 1 में ड्रू मैकइंटायर vs मैडकैप मॉस के मैच में दखल देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Day 1 में ड्रू मैकइंटायर का मैडकैप मॉस के खिलाफ मैच देखने को मिलने वाला है। बता दें, मैकइंटायर पिछले कुछ समय से SmackDown में हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप के साथ फ्यूड में हैं और दो हफ्ते पहले SmackDown में कॉर्बिन ने इस मैच को बुक कराया था। हालांकि, उनके दोस्त कॉर्बिन द्वारा यह मैच बुक कराने की वजह से मॉस जरूर हैरान रह गए थे।देखा जाए तो Day 1 में होने जा रहे मैच में मॉस के लिए मैकइंटायर पर दबदबा बना पाना इतना आसान नहीं होगा और मैकइंटायर मैच के दौरान मॉस की बुरी हालत कर सकते हैं। हालांकि, मॉस के दोस्त हैप्पी कॉर्बिन मैच के दौरान दखल देते हुए उन्हें जीत दिलाने की कोशिश कर सकते हैं। अगर कॉर्बिन इस मैच में दखल भी देते हैं फिर भी इस बात की संभावना ज्यादा है कि मैकइंटायर, मॉस को हराने में कामयाब रहेंगे।