WWE ने साल 2022 की शुरूआत डे 1(Day 1) प्रीमियम लाइव इवेंट के जरिए की। इस इवेंट से ठीक पहले यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने उनके कोरोना पॉजिटिव होने का ऐलान किया और यही वजह है कि Day 1 में रोमन अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई नहीं दिए। हालांकि, शो में ट्राइबल चीफ की कमी जरूर खली लेकिन मेन इवेंट में हुए फेटल 5वे मैच ने इस कमी को काफी हद तक पूरा कर दिया।Day 1 में WWE चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के शामिल होने की किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी इसलिए सभी लैसनर के मैच में शामिल किये जाने की वजह से काफी हैरान रह गए थे। इसके अलावा भी WWE Day 1 में कई ऐसी चीज़ें देखने को मिलीं जिसने सभी को हैरान कर दिया था। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Day 1 में देखने को मिलीं।4- WWE Day 1 में बेथ फीनिक्स की वापसी और ऐज की जीत View this post on Instagram Instagram PostWWE Day 1 में ऐज का सामना द मिज से देखने को मिला। इस मैच के दौरान मरीस रिंगसाइड पर ही मौजूद थीं और वो बार-बार ऐज का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही थीं। मरीस की वजह से ही मिज मैच में लंबे वक्त तक टिके हुए थे और ऐसा लग रहा था कि मरीस, ऐज की हार का कारण बन सकती हैं। हालांकि, जब अंत में, मरीस ने ऐज पर हमला किया तो जल्द ही ऐज की वाइफ बेथ फीनिक्स ने चौंकाने वाली वापसी की।WWE@WWENot what you want to see if you're @mikethemiz!#WWEDay1 @EdgeRatedR8:13 AM · Jan 2, 20221318251Not what you want to see if you're @mikethemiz!#WWEDay1 @EdgeRatedR https://t.co/4IhmvtdRGlबेथ उस वक्त काफी गुस्से में थीं और जब बेथ रिंगसाइड पर आई तो मरीस उनसे बचकर भागने लगीं। इसके बाद ऐज, मिज को स्पीयर देकर मैच जीतने में कामयाब रहे थे। मिज हार के बाद मरीस के पास रैंप पर चले गए और ऐज & बेथ उन्हें रिंग से घूर रहे थे। ऐसा लग रहा है कि इस चीज़ के जरिए इन दो WWE कपल्स के बीच मिक्स्ड टैग टीम मैच की नींव बोई गई है।