WWE के साल 2022 के पहले प्रीमियम लाइव इवेंट डे 1 (Day 1) का समापन हो चुका है। यह काफी शानदार इवेंट साबित हुआ है और इस इवेंट में कुछ धमाकेदार मैच देखने को मिले। Day 1 के मेन शो की शुरूआत SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच से हुई थी जबकि शो का अंत WWE चैंपियनशिप फेटल 5वे मैच से हुआ था। वहीं, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से इस शो का हिस्सा नहीं बन पाए थे।इसके अलावा Day 1 में द मिज vs ऐज के मैच के दौरान हॉल ऑफ फेमर बेथ फीनिक्स की वापसी देखने को मिली थी। बता दें, इस इवेंट के प्री शो में हुए मैच के दौरान रिज हॉलैंड को चोट लग गई थी। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस शो में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Day 1 शो से सामने आईं।5- WWE Day 1 में ड्रू मैकइंटायर को हुई नेक इंजरीWWE@WWEINJURY UPDATE: @DMcIntyreWWE suffered a cervical neck strain with severe contusions. Upon further evaluation by medical staff he will have a follow-up with an orthopedic cervical specialist.9:33 AM · Jan 2, 20223645498INJURY UPDATE: @DMcIntyreWWE suffered a cervical neck strain with severe contusions. Upon further evaluation by medical staff he will have a follow-up with an orthopedic cervical specialist. https://t.co/5Bju1faAW8WWE Day 1 में ड्रू मैकइंटायर ने मैडकैप मॉस का सामना किया था और इस मैच के दौरान मॉस के साथी हैप्पी कॉर्बिन भी रिंगसाइड पर मौजूद थे। हालांकि, मैडकैप मॉस को कॉर्बिन के रिंगसाइड पर होने का ज्यादा फायदा नहीं मिला और अंत में मैकइंटायर ने मॉस को क्लेमोर किक देने के बाद उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया था। View this post on Instagram Instagram Postइस जीत के बाद ऐसा लगा कि मैकइंटायर का मॉस और कॉर्बिन के साथ फ्यूड खत्म हो चुका है। हालांकि, मैच के बाद जब मैकइंटायर बैकस्टेज इंटरव्यू दे रहे थे तो कॉर्बिन & मॉस ने उनपर जबरदस्त हमला कर दिया था। इस हमले के बाद WWE ने ऐलान किया कि मैकइंटायर को सर्वाइकल नेक स्ट्रेन हुआ है। ऐसा लग रहा है कि मैकइंटायर की चोट काफी गंभीर है और यह देखना रोचक होगा कि इस वजह से वो कितने वक्त के लिए एक्शन से दूर रहने वाले हैं।