WWE इस बार Day1 के रूप में एक नए पीपीवी की शुरुआत करने जा रही है, जिसके लिए अभी तक 7 धमाकेदार मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है। इनमें रोमन रेंस (Roman Reigns), बैकी लिंच (Becky Lynch) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे बड़े और नामी सुपरस्टार्स भी परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।इस पीपीवी के 5 मुकाबलों में कोई ना कोई टाइटल दांव पर लगा होगा। एक तरफ रोमन रेंस को यूनिवर्सल टाइटल तो बिग ई को अपनी WWE चैंपियनशिप बेल्ट का बचाव करना होगा। बैकी लिंच की Raw विमेंस चैंपियनशिप के अलावा दोनों ब्रांड्स के टैग टीम टाइटल्स भी दांव पर लगे होंगे।चूंकि इस पीपीवी का आयोजन पहली बार हो रहा है, जिसमें कई यादगार चीज़ें और कई बड़े टाइटल चेंज भी देखने को मिल सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Day1 पीपीवी के उन 2 मैचों के बारे में आपको बताएंगे, जिनमें टाइटल चेंज हो सकता है और 2 जिनमें शायद नहीं होगा।#)WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप - शायद टाइटल चेंज नहीं होगाThe Man@BeckyLynchWWEFor Liv, it’s the biggest night of her career. For me, just another Monday. That’s what happens when you’re Big Time. #WWERaw #AndStill3:30 AM · Dec 6, 20218205801For Liv, it’s the biggest night of her career. For me, just another Monday. That’s what happens when you’re Big Time. #WWERaw #AndStill https://t.co/M5RrjXQKhaबैकी लिंच मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन हैं और फिलहाल उनकी सबसे बड़ी दुश्मन लिव मॉर्गन हैं। मॉर्गन ने नवंबर महीने के एक Raw एपिसोड में हुए 5-वे मैच को जीतकर टाइटल शॉट प्राप्त किया था, जो उन्हें दिसंबर महीने के एक Raw एपिसोड में मिला। मगर उस मैच में बैकी लिंच ने रोप्स का सहारा लेकर बेईमानी से जीत दर्ज की थी।इसलिए अब Day1 पीपीवी में मॉर्गन को दोबारा चैंपियन बनने का मौका मिलेगा। इस बात में कोई संदेह नहीं कि मॉर्गन इस समय फैन-फेवरेट हैं और अभी उन्हें जबरदस्त मोमेंटम भी प्राप्त है, लेकिन सवाल यह है कि क्या उन्हें अभी चैंपियन बनाना सही होगा।WWE@WWEIt is ON for the #WWERaw #WomensTitle at #WWEDay when @YaOnlyLivvOnce challenges @BeckyLynchWWE!Stream #WWEDay1 live THIS SATURDAY at 8E/5P exclusively on @peacockTV in the U.S. and @WWENetwork everywhere else.8:54 AM · Dec 28, 20211359321It is ON for the #WWERaw #WomensTitle at #WWEDay when @YaOnlyLivvOnce challenges @BeckyLynchWWE!Stream #WWEDay1 live THIS SATURDAY at 8E/5P exclusively on @peacockTV in the U.S. and @WWENetwork everywhere else. https://t.co/MBKxGk3Oj8बैकी vs मॉर्गन फ्यूड अभी तक फैंस को बहुत पसंद आई है, जिसे अभी थोड़ा और लंबा खींचा जा सकता है। जैसा कि हमने आपको बताया कि मॉर्गन अभी फैन-फेवरेट हैं और साल के 4 सबसे बड़े इवेंट्स में से किसी एक में उनकी चैंपियनशिप जीत ज्यादा यादगार बन सकती है। इसलिए हो सकता है कि WWE उन्हें Day1 के बजाय Royal Rumble में चैंपियनशिप जीत के लिए बुक करे, मगर ऐसा होने के लिए फ्यूड का जारी रहना जरूरी होगा।