WWE का अगला पीपीवी डे 1 (Day 1) रहने वाला है। इस इवेंट के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि WWE ने कई अच्छे मैच बुक किए हैं। WWE इतिहास में यह पहला मौका है जब Day 1 पीपीवी का आयोजन किया जाएगा। WWE ने इस इवेंट को काफी ज्यादा हाइप किया है और इसी वजह से लग रहा है कि पीपीवी बढ़िया रहेगा। इस इवेंट के लिए कम मैचों का ऐलान हुआ है लेकिन लगभग सभी मैच रोचक रहने वाले हैं। View this post on Instagram Instagram PostWWE हमेशा ही अपने इवेंट्स को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश करता है। अगर WWE को Day 1 पीपीवी को खास बनाना है तो उन्हें कुछ शॉक्स और सरप्राइज प्लान करने होंगे। इससे पीपीवी फैंस के बीच चर्चा का विषय बन जाएगा और WWE को बड़ा फायदा होगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो WWE के Day 1 पीपीवी में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Day 1 में लिव मॉर्गन नई Raw विमेंस चैंपियन बनने में सफल हो View this post on Instagram Instagram PostDay 1 पीपीवी में बैकी लिंच और लिव मॉर्गन के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच स्टोरीलाइन काफी अच्छी रही है और इसी वजह से फैंस मैच के लिए काफी ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। बैकी लिंच को एक बार लिव मॉर्गन पर जीत मिल चुकी है। लिंच को हराना आसान नहीं है।सभी को लग रहा है कि बैकी लिंच WrestleMania तक चैंपियन रहेंगी और Day 1 ने उनकी जीत होगी। इसके बावजूद अगर लिव मॉर्गन को बैकी लिंच पर जीत मिल जाती है तो यह बड़ा सरप्राइज होगा। लिंच ने अपने पिछले कुछ मैचों में चीटिंग करते हुए रोल-अप की मदद से जीत दर्ज की है। लिव भी यहां रोल-अप की मदद से लिंच को हराकर सभी को चौंका सकती हैं।