इस महीने की शुरुआत में पूर्व वायट फैमिली मेंबर ल्यूक हार्पर ने WWE छोड़ने के अपने इरादों को सार्वजनिक रूप से जाहिर किया था और यह भी कहा था कि उन्होंने कंपनी से ऑफिशियल रिलीज की विनती भी की है। Wrestling Observer Newsletter के डेव मेल्टज़र ने हार्पर द्वारा की गई विनती पर WWE की प्रतिक्रिया तो बताया है। मेल्टजर ने रिपोर्ट किया है कि कंपनी उन रैसलर्स के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दिखा रही है जो सार्वजनिक तौर से खुद को रिलीज किए जाने की मांग करते हैं या फिर कर चुके हैं। फिलहाल के समय में WWE ल्यूक हार्पर के लिए चीजों को अलग रख रही है और उन्हें रिलीज नहीं किया जाएगा। हार्पर के कॉन्ट्रैक्ट में छह महीने अतिरिक्त जोड़ दिए गए हैं। हार्पर का कॉन्ट्रैक्ट नवंबर में खत्म होना था, लेकिन उनके कलाई की सर्जरी के कारण वह लंबे समय तक रिंग से दूर रहे थे और उस समय उनका कॉन्ट्रैक्ट फ्रीज कर दिया गया था। कंपनी के इरादों को देखकर कहा जा सकता है कि हार्पर अब अगले साल के रैसलमेनिया तक कंपनी नहीं छोड़ पाएंगे।यह भी पढ़ें: 5 लैजेंड जो अब कभी WWE चैंपियन नहीं बन पाएंगेयह हार्पर को पूर्व WWE सुपरस्टार नेविल की स्थिति में डाल देगा जिन्होंने रॉ के एक एपिसोड से बाहर निकलने के बाद अपना पूरा कॉन्ट्रैक्ट साइडलाइन पर बिताया था। View this post on Instagram Larry. A post shared by Luke Harper (@thislukeharper) on Apr 16, 2019 at 1:17pm PDT'Worlds Collide' के दौरान हार्पर ने कंपनी में अपने सबसे बेहतरीन मुकाबले में से एक लड़ा था और उस मैच के बाद ही उन्होंने सोशल मीडिया की मदद से अपने WWE करियर को खत्म करने की घोषणा की थी। टीजेपी, हीडिओ इटामी और टाय डिलिंजर के रिलीज की विनती को स्वीकार कर लिए जाने के बाद इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि हार्पर की विनती को भी स्वीकार कर लिया जाएगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं