
रैसलमेनिया 35 में बड़ी हार के बाद साशा बैंक्स WWE से दूर है, उन्होंने अंतिम बार रॉ के एपिसोड में उपस्थिति दिखाई थी। उन्होंने एलेक्सा ब्लिस के साथ मैच लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
कई रिपोर्ट सामने आने के बाद अब पीडब्ल्यू इनसाइडर ने साशा बैंक्स की वापसी के बारे में बड़ी खबर दी है। उन्होंने बताया है कि द बॉस न्यूयॉर्क में WWE के एक बहुत बड़े प्रोजेक्ट में शामिल है।
कुछ समय पहले बताया जा रहा था कि बैंक्स ने WWE से रिलीज की मांग की है। क्योंकि रैसलमेनिया 35 के रिजल्ट से साशा बैंक्स और बेली खुश नहीं थी।
ये भी पढ़ें- 3 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर, कोफी किंग्सटन पर अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर सकते हैं
दोनों ही विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को थोड़े लंबे समय तक अपने पास रखना चाहती थीं। लेकिन वह सिर्फ 49 दिनों तक टाइटल को अपने पास रख सकी और उन्हें मज़बूरन आइकॉनिक्स के हाथों टैग टीम टाइटल्स को गंवाना पड़ा।
साशा के इस बर्ताव से काफी सारे सुपरस्टार्स नाराज थे। उन्होंने WWE यूनिवर्स को भी सोचने पर मजबूर कर दिया। माइक जॉनसन ने साशा बैंक्स से जुड़ी बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने बताया कि,"साशा बैंक्स इस बुधवार को WWE के लिए NYC एरीना में मौजूद थी। एक खुफिया सूत्र से पता चला है कि वह WWE के नए वीडियो गेम से जुड़े मटेरियल पर काम कर रही हैं।"
बैकी लिंच को इस साल के WWE 2K20 वीडियो गेम का कवर स्टार बनाने के बारे में विचार किया जा रहा है। यह गेम अक्टूबर में रिलीज़ हो सकता है। इस रिपोर्ट से ये संकेत सामने आ रहे हैं कि साशा बैंक्स अभी WWE नहीं छोड़ रही है। हालांकि वो कब वापसी करेंगी ये किसी को नहीं पता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।