डॉल्फ जिगलर हाल ही में अपने पैर में लगी चोट से लिपट रहे हैं। पोस्ट रैसलिंग में जॉन पोलॉक ने बताया की डॉल्फ जिगलर को पैर में चोट लग गई है। हालांकि उनके लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है पर यह बात अभी तक अज्ञात है कि उनके पैर पर यह चोट कैसे लगी तथा किस पैर पर लगी है।
जैसा कि आप जानते हैं डॉल्फ जिगलर एक पूर्व WWE हैवीवेट चैंपियनशिप के विजेता रह चुके हैं। अब डॉल्फ जिगलर के लिए यह मुश्किल होगा कि वह यह चोट से किस प्रकार उभर पाते हैं। हाल ही में स्टारकैड आने के लिए उन्हें विज्ञापित किया गया था परंतु पैर में लगी चोट के कारण वह पर नहीं जा पाए। उनके पैर में लगी चोट का क्या कारण है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।
24 नवंबर को होने वाले मैच में वह खेल पाएंगे या नहीं उसका फैसला उनके पैर में लगी चोट के ठीक होने पर निर्भर करेगा।जॉन पोलॉक ने बताया कि वह जिस प्रकार WWE हैवीवेट चैंपियनशिप 2013 को उन्होंने जीता था उससे यह साबित हुआ था कि वह एक बहुत ही अच्छे रैसलर हैं। फिलहाल उन्हें किस पैर में चोट लगी है और वह कितनी गहरी है यह साफ तौर पर मीडिया में जाहिर नहीं हुआ है। वह आगे आने वाले मैचों में खेल पाएंगे या नहीं यह उनके मेडिकल ट्रीटमेंट पर निर्भर करेगा।
जिगलर की मेडिकल टीम का कहना है कि यह चोट इतनी गंभीर नहीं है परंतु वह अभी किसी मैच को खेलने में सक्षम नहीं है और वह जल्द ही स्वस्थ होकर 24 नवंबर को होने वाले मैच में वापसी कर सकते हैं। उनके फैंस को यह खबर सुनकर दुख हुआ होगा लेकिन यह उतनी बुरी खबर नहीं है वह जल्द ही रंग में वापसी करेंगे और फैंस को लंबा इंतजार नहीं करना होगा ।
WWE की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।