डब्लू डब्लू ई (WWE) ने हाल ही में 68 सुपरस्टार्स की सूची जारी की है जो इस बार के ड्राफ्ट का हिस्सा रहने वाले हैं। सिर्फ इन 68 रेसलर्स को ही रॉ और स्मैकडाउन अपने रोस्टर को भरने के लिए चुन सकता है। खास बात तो यह है कि कई 205 लाइव और NXT सुपरस्टार्स मेन रोस्टर में कदम रखने वाले हैं।
WWE ने इसके अलावा रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोड में ड्राफ्ट होने वाले सुपरस्टार्स के पूल भी चुन लिए हैं। 11 अक्टूबर (भारत में 12 अक्टूबर) को स्मैकडाउन में कुछ घोषित सुपरस्टार्स का ड्राफ्ट होगा और 14 अक्टूबर ((भारत में 14 अक्टूबर)) को स्मैकडाउन में कुछ सुपरस्टार्स को अपना ब्रांड मिलेगा।
इन 68 सुपरस्टार्स की सूची में कुछ बड़े नाम शामिल नहीं है। दरअसल, पूर्व NXT विमेंस चैंपियन एम्बर मून और द उसोज़ ड्राफ्ट की लिस्ट का हिस्सा नहीं हैं। इनके अलावा द असेंशन (कॉनर और विक्टर), माइक कनेलिस, नेओमी, मैट हार्डी, लाना और जैलिना वेगा का नाम भी शामिल है।
ये भी पढ़ें:- बड़ी चीज़ें जो Raw और Smackown में ड्राफ्ट के दौरान नहीं होनी चाहिए
बॉबी लैश्ले और एंड्राडे के ड्राफ्ट होने पर लाना और वेगा भी उनके साथ जुड़ जाएंगी। 2019 के ड्राफ्ट की शुरुआत स्मैकडाउन से होगी, जहां 29 सुपरस्टार्स को अपना नया ब्रांड मिलेगा। इसके साथ ही रॉ में हमें अगले 39 सुपरस्टार्स के भविष्य के बारे में पता चलेगा।
WWE ने बताया कि रॉ के हर 3 सुपरस्टार्स के लिए स्मैकडाउन को सिर्फ 2 चुनने का मौका मिलेगा। क्योंकि रेड ब्रांड ज्यादा घण्टों तक प्रसारित होता है। WWE ने यह भी साफ किया कि अगर कोई सुपरस्टार्स ड्राफ्ट नहीं हो पाता है (जैसे एम्बर मून और द उसोज़ आदि) तो वह फ्री एजेंट बन जाएगा और अपनी मर्जी के ब्रांड के साथ साइन कर सकता है।
अब देखना होगा कि हमें ड्राफ्ट के दौरान क्या खास चीज़े देखने को मिलने वाली है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं