WWE Draft 2021 में दूसरे ब्रांड में जाने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट

WWE Draft 2021 में कई बड़े सुपरस्टार्स को दूसरे ब्रांड में भेजा गया है
WWE Draft 2021 में कई बड़े सुपरस्टार्स को दूसरे ब्रांड में भेजा गया है

WWE Draft 2021 अब बीती बात हो चली है। पिछले हफ्ते रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट किया गया। शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), बैकी लिंच (Becky Lynch) और ऐज (Edge) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स का ब्रांड बदला गया है।

ये ड्राफ्ट WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 पीपीवी के बाद में अमल में लाया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ड्राफ्ट से पहले ही इस पीपीवी के लिए मुकाबले सामने आने लगे थे और इससे पहले सुपरस्टार्स के दूसरे ब्रांड में जाने से मैचों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ सकता था।

ये भी स्पष्ट है कि Crown Jewel पीपीवी के बाद सुपरस्टार्स के बीच नई स्टोरीलाइंस की शुरुआत भी देखने को मिल सकती है। ये भी गौर करने वाली बात रही कि ड्राफ्ट में कई सुपरस्टार्स का ब्रांड बदलते देखा गया है। इसलिए इस आर्टिकल में जानिए उन WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो अब दूसरे ब्रांड में जाने वाले हैं।

WWE Raw से SmackDown में जाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट:

  • शार्लेट फ्लेयर
  • ड्रू मैकइंटायर
  • द न्यू डे (कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स)
  • जैफ हार्डी
  • ड्रू गुलक
  • मेस
  • मंसूर
  • अली
  • शेमस
  • शायना बैज़लर
  • द वाइकिंग रेडर्स (एरिक और इवार)
  • एंजल गार्जा और हम्बर्टो कारिलो
  • जिंदर महल और शैंकी

WWE SmackDown से Raw में जाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट:

  • बियांका ब्लेयर
  • ऐज
  • रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो (द मिस्टीरियोज़)
  • अल्फा अकादमी (चैड गेबल और ओटिस)
  • अपोलो क्रूज़ और कमांडर अजीज
  • जेलिना वेगा
  • बैकी लिंच
  • सैथ रॉलिंस
  • केविन ओवेंस
  • द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड)
  • फिन बैलर
  • कार्मेला

रोमन रेंस, बिग ई, बॉबी लैश्ले और सिजेरो समेत कई बड़े सुपरस्टार्स को अपने पुराने वाले ब्रांड में ही रखा गया है। इस बीच 'The Hit Row,' ज़ाया ली और रिज हॉलैंड समेत कई NXT सुपरस्टार्स भी Raw और SmackDown में चले गए हैं। वहीं ब्रॉक लैसनर ने खुद को फ्री एजेंट बताया था, जिसका मतलब साफ है कि वो WWE के किसी भी ब्रांड में परफॉर्म कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications